

कोलकाता : महानगर में फर्जी ऐप के जरिए कोलकाता पुलिस के एक अधिकारी को 10 लाख रुपये का चूना लगा दिया गया। घटना को लेकर पीड़ित पुलिस अधिकारी ने इंटाली थाने में शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस के अनुसार पुलिस अधिकारी का घर पूर्व बर्दवान के मेमारी में है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पीएफ संबंधित समस्या के लिए उन्होंने एक वेेबसाइट पर सर्च किया। वहां पर एक सरकारी बैंक के मैनेजर का फोन नंबर आया। उक्त नंबर पर फोन करतेे ही एक व्यक्ति ने खुद को बैंक मैनेजर बताकर बातचीत की। उक्त बैंक मैनेजर ने पुलिस अधिकारी के वाट्सऐप पर कस्टमर सपोर्ट नामक एक ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा था। जालसाज द्वारा भेजे गये लिंक पर क्लिक कर ऑफिसर ने उसे डाउनलोड कर लिया। बाद में जब तक पुलिस अधिकारी को फर्जी ऐप का पता चला तब तक उनके अकाउंट से 10 लाख रुपये निकाल लिये गये। ठगी का अहसास होने पर पुलिस अधिकारी ने थाने में शिकायत दर्ज करायी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।