तिलजला में मकान से लाखों के आभूषण चोरी, दो गिरफ्तार

एंटी बर्गलरी सेक्शन ने पकड़ा अभियुक्तों को
तिलजला में मकान से लाखों के आभूषण चोरी, दो गिरफ्तार
Published on

कोलकाता : महानगर में खाली घरों को टार्गेट कर वहां से ज्वेलरी एवं रुपये चुराने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के नाम शिव शंकर राजभर उर्फ हाजू एवं बाबू पाल उर्फ पोटला बताये गये हैं। लालबाजार के एंटी बर्गलरी विभाग की टीम ने दोनों को एमआर बांगुर अस्पताल के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार तिलजला थाने में गत 15 मई को एक शिकायत दर्ज करायी गयी थी। इसमें कहा गया था कि एक घर से चोरों के गिरोह ने टार्गेट कर वहां से मोटी रकम के जेवरात एवं नकदी की चोरी की है। इस शिकायत पर जांच शुरू कर पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीरों को खंगालना शुरू किया। इस दौरान दो युवकों को चिह्नित किया गया, जिसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर एमआर बांगुर अस्पताल के पास से दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ कर चोरी किये गये जेवरात को बरामद करने की कोशिश की जा रही है।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in