
कोलकाता : महानगर में फर्जी एफिडेविट एवं मजिस्ट्रेट के जाली हस्ताक्षर कर लालबाजार में एक वाहन लेने आये तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घट॔ा हेयर स्ट्रीट थाना इलाके की है। अभियुक्तों के नाम शेख तनवीर, ब्रजेश भौमिक और आलमसूल इस्लाम हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों में एक टाइपिस्ट भी शामिल है। गुरुवार को अभियुक्तों को अदालत में पेश करने पर शेख तनवीर और ब्रजेश भौमिक को 7 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। वहीं आलमसूल इस्लाम को 7 जुलाई तक जेल हिरासत में भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पहले ट्रैफिक पुलिस ने बेनियापुकुर इलाके में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में एक बाइक जब्त की थी। उक्त बाइक के दस्तावेज की जांच डीसी ट्रैफिक के ऑफिस कराने का ऑर्डर हुआ था। आरोप है कि बाइक छुड़ाने के लिए जालसाज कुछ दिनों पहले डीसी ट्रैफिक ऑफिस में फर्जी एफिडेविट एवं मजिस्ट्रेट के जाली हस्ताक्षर लेकर पहुंचे थे।अभियुक्तों ने फर्जी दस्तावेज को पब्लिक ग्रीवांस सेल में जमा किया था। ।दस्तावेज की जांच करने पर पुलिस ने उसे फर्जी पाया। इसके बाद ही घटना को लेकर हेयर स्ट्रीट थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी। मामले की जांच करते हुए पुलिस ने एक टाइपिस्ट सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस अभियुक्तों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।