Kolkata Park Street: कोलकाता के पार्क स्ट्रीट को लेकर अच्छी खबर

Kolkata Park Street: कोलकाता के पार्क स्ट्रीट को लेकर अच्छी खबर
Published on

कोलकाता : इस साल भारत के 10 सबसे महंगे स्ट्रीट मार्केट्स में कोलकाता का पार्क स्ट्रीट 5वें नंबर पर है। टॉप 3 मार्केट्स में दिल्ली एनसीआर के मार्केट हैं। इनमें खान मार्केट, कनॉट प्लेस और गैलेरिया मार्केट है। कुशमैन एण्ड वेकफील्ड-मेन स्ट्रीट्स एक्रॉस द वर्ल्ड 2024 की सूची में इन मार्केट्स के नाम हैं। बंगलुरु के इंदिरानगर 100फीट रोड मार्केट ने सालाना किराये में सबसे अधिक 32% की वृद्धि की है। वहीं दिल्ली का खान मार्केट देश के सबसे पावरफुल राजनेताओं और ब्यूरोक्रैट से घिरा हुआ है जो बंगलुरु के इंदिरानगर मार्केट की तुलना में 5 गुना अधिक किराया वसूलता है। बात करें कोलकाता के व्यस्ततम मार्केट में से एक पार्क स्ट्रीट की तो यहां सालाना किराया औसतन 7,665 रु. प्रति स्क्वायर फीट प्रति वर्ष है। यहां सालाना किराये में 10% की वृद्धि दर्ज की गयी है। इसे लेकर होटल एण्ड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ ईस्टर्न इंडिया (एचआरएईआई) के प्रेसिडेंट सुदेश पोद्दार ने कहा, 'कोलकाता का ही नहीं बल्कि भारत की जान पार्क स्ट्रीट है। कोलकाता में किसी को भी विभिन्न तरह के भोजन का स्वाद लेना हो तो यहां का फूड पूरे देश में विख्यात है। ऐसे में यहां निश्चित तौर पर मांग भी बढ़ेगी, यह हम सबके लिए गाैरव की बात है।'

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in