Kolkata News: कोलकाता के रेड रोड से सफर करने वालों के लिए जरूरी खबर,

Kolkata News: कोलकाता के रेड रोड से सफर करने वालों के लिए जरूरी खबर,
Published on

कोलकाता : कलकत्ता में मंगलवार को राज्य सरकार ने 'पूजा कार्निवल' के आयोजन को लेकर रेड रोड के आसपास के इलाकों में पांच या उससे अधिक लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह कदम उस समय उठाया गया है जब जूनियर डॉक्टरों ने रानी रश्मोनी एवेन्यू के पास 'द्रोह' (विरोध) कार्निवल का आह्वान किया है। पश्चिम बंगाल सरकार 2016 से दुर्गा पूजा कार्निवल का आयोजन कर रही है, जिसमें विभिन्न पुरस्कार विजेता दुर्गा प्रतिमाओं का प्रदर्शन किया जाता है। अब रेड रोड और उसके आसपास के क्षेत्रों में, जैसे मेयो रोड, आउट्रम रोड, और एकेडमी ऑफ फाइन आर्ट्स, पर BNSS की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है। इस आदेश का कारण "कानून और व्यवस्था के उल्लंघन, और कार्निवल में व्यवधान की आशंका" बताया गया है। जूनियर डॉक्टरों ने रानी रासमोनी एवेन्यू पर मानव श्रृंखला बनाने का आह्वान किया है, जो कि 9 अगस्त को आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बलात्कार और हत्या की शिकार हुई महिला चिकित्सक के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं। पश्चिम बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फोरम के प्रवक्ता ने कहा कि राज्य सरकार उनके शांतिपूर्ण विरोध को दबाना चाहती है, लेकिन इसमें उन्हें सफलता नहीं मिलेगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in