Kolkata Metro: कोलकाता मेट्रो को लेकर अच्छी खबर… एक दिन में रचा इतिहास…. | Sanmarg

Kolkata Metro: कोलकाता मेट्रो को लेकर अच्छी खबर… एक दिन में रचा इतिहास….

Kolkata-Metro

कोलकाता : कोलकाता मेट्रो ने 2 सितंबर यानी सोमवार को यात्रियों किराये के रूप में 1.33 करोड़ रुपये से अधिक की कमायी की है, जो 13 वर्षों में यात्रियों से एक दिन में हुई सबसे अधिक आय है। यह कोलकाता मेट्रो के इतिहास में यात्री किराए से एक दिन में हुई दूसरी सबसे अधिक आय है। उस दिन ब्लू लाइन, ग्रीन लाइन-1, ग्रीन लाइन-2, पर्पल लाइन और ऑरेंज लाइन में कुल 7.5 लाख यात्रियों ने यात्रा की। मेट्रो के सीपीआरओ कौशिक मित्रा ने कहा कि ऐसे प्रभावशाली आंकड़ों ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि कोलकाता मेट्रो कोलकाता और आसपास के जिलों के निवासियों के बीच अधिक लोकप्रिय हो रही है।

अब अधिक से अधिक यात्री मेट्रो में यात्रा करना पसंद करते हैं क्योंकि यह उनके लिए आरामदायक, सस्ती और परेशानीमुक्त यात्रा प्रदान करती है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में मेट्रो में यात्रियों की संख्या में और वृद्धि होगी। उल्लेखनीय है कि इससे पहले 1 सितंबर को कोलकाता मेट्रो ने यात्री किराये से 1.47 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी। यह यात्री किराये से कोलकाता मेट्रो की अब तक की सबसे अधिक कमायी है। उस दिन मेट्रो रेलवे ने नए एएफसी सिस्टम में नया स्मार्ट कार्ड पेश किया था। परिणामस्वरूप उस दिन बड़ी संख्या में यात्रियों ने स्मार्ट कार्ड खरीदे, जिससे यात्री किराये से होने वाली आय में भारी उछाल आयी। मेट्रो रेलवे के जनरल मैनेजर पी. उदय कुमार रेड्डी ने कोलकाता और आसपास के जिलों के लोगों को परिवहन के सबसे भरोसेमंद साधन के रूप में कोलकाता मेट्रो पर अपना भरोसा दिखाने के लिए धन्यवाद दिया है।

Visited 1,775 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर