इसके तहत इस कॉरिडोर के मोमिनपुर (एक्सक्लूसिव) से एस्प्लेनेड तक का निर्माण कार्य उस दिशा में चल रहा है। इस खंड के निर्माण के लिए मेसर्स को कार्य आदेश पहले ही जारी किया जा चुका है। मोमिनपुर के बाद यह खंड अंडरग्राउंड हो जाएगा और चार स्टेशन खिदिरपुर, विक्टोरिया, पार्क स्ट्रीट और एस्प्लेनेड अंडरग्राउंड स्टेशन होंगे। ये सभी स्टेशन सभी यात्री सुविधाओं से परिपूर्ण अत्याधुनिक स्टेशन होंगे।