कोलकाता: रोशनी, संगीत और सितारों से सजा धनधान्य ऑडिटोरियम गुरुवार शाम एक अविस्मरणीय क्षण का साक्षी बना, जब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 31वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (KIFF) का उद्घाटन किया। कार्यक्रम की शुरुआत ममता बनर्जी द्वारा लिखे और संगीतबद्ध गीत 'एसो मनेर दारजा खोलो' की प्रस्तुति से हुई, जिस पर प्रसिद्ध नृत्यांगना डोना गांगुली ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर समारोह को नयी ऊंचाई दी।
उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड के दिग्गज निर्देशक रमेश सिप्पी को मुख्यमंत्री ने दुर्गा प्रतिमा देकर सम्मानित किया। साथ ही पूर्व क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली और निर्देशक सुजॉय घोष को भी विशेष सम्मान प्रदान किया गया। कार्यक्रम का सबसे भावनात्मक क्षण तब आया जब मुख्यमंत्री ने राज्य के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘बंग विभूषण’ की घोषणा की। यह सम्मान अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा और गायिका आरती मुखर्जी को प्रदान किया गया।
सम्मान ग्रहण करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, मैं पिछले पांच साल से इस महोत्सव का हिस्सा बनता आ रहा हूं लेकिन इस सम्मान की खबर पाकर मैं अभिभूत हूं, यह मेरे जीवन की बड़ी उपलब्धि है। वहीं आरती मुखर्जी ने भावुक होकर कहा, मैंने यह पुरस्कार स्नेह और कृतज्ञता से स्वीकार किया है। जब मैंने पुरस्कार लिया, मेरी आंखों में आंसू आ गए। मंच पर रमेश सिप्पी, सौरव गांगुली, गौतम घोष, देव, प्रसेनजीत चटर्जी, जीत, चिरंजीत चक्रवर्ती, रंजीत मल्लिक, कोएल मल्लिक, सुजॉय घोष और तिलोत्तमा सोम समेत अनेक कलाकारों का मजमा लगा था।
'कहानी' के निर्देशक सुजॉय घोष ने कहा, कोलकाता केवल एक शहर नहीं, यह सिनेमा की आत्मा है। यहां के लोग फिल्मों को मनोरंजन नहीं, बल्कि जीवन का हिस्सा मानते हैं। वहीं सौरव गांगुली ने कहा, यह उत्सव सिर्फ सिनेमा का नहीं, बल्कि संस्कृति और भावनाओं का उत्सव है जो पूरी दुनिया को जोड़ता है। इस वर्ष 39 देशों की 215 फिल्में प्रदर्शित होंगी, जिनमें 18 भारतीय और 30 विदेशी भाषाओं की फिल्में शामिल हैं। उद्घाटन फिल्म रही क्लासिक ‘सप्तपदी’।