

केडी पार्थ, सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : कला, संस्कृति और वैश्विक रचनात्मकता का भव्य मंच बनने जा रहा कोलकाता इंटरनेशनल आर्ट फेयर 2026 (KIAF) जल्द ही अपने दरवाजे दुनिया भर के कला प्रेमियों के लिए खोलने वाला है। गिल्ड ऑफ फाइन आर्ट एंड आर्टिस्ट्स (GOFAA) की ओर से पूर्वी क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र (EZCC), संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से आयोजित यह अंतरराष्ट्रीय कला मेला कोलकाता को एक बार फिर वैश्विक कला मानचित्र पर प्रमुख स्थान दिलाने की तैयारी में है।
GOFAA और EZCC की संयुक्त पहल
KIAF 2026 का आयोजन GOFAA की ओर से EZCC के सहयोग से किया जा रहा है। इस मेगा इवेंट को इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन द्वारा प्रस्तुत किया गया है, जबकि 91.9 फ्रेंड्स FM इसके एंगेजमेंट पार्टनर के रूप में जुड़े हैं। EZCC परिसर, IB-201, सॉल्टलेक, कोलकाता-91 आयोजन स्थल होगा।
300 से अधिक कलाकारों की वैश्विक भागीदारी
एक सप्ताह तक चलने वाले इस कला उत्सव में भारत सहित दुनिया भर से 300 से अधिक कलाकार भाग लेंगे। पेंटिंग, इंस्टॉलेशन, समकालीन कला और विविध कलात्मक माध्यमों के जरिये कलाकार अपनी रचनात्मक अभिव्यक्तियों को प्रदर्शित करेंगे।
भव्य प्रदर्शनियां और इंटरैक्टिव कार्यशालाएं
मेले में विभिन्न महाद्वीपों की ललित कलाओं की भव्य प्रदर्शनियां लगेंगी। साथ ही, प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा वॉटरकलर और एक्रिलिक पेंटिंग पर विशेष इंटरैक्टिव कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी, जो उभरते कलाकारों के लिए खास आकर्षण होंगी।
1000 वर्ग फुट का लाइव म्यूरल बनेगा आकर्षण का केंद्र
KIAF 2026 की खास पहचान बनेगा EZCC की दीवारों पर तैयार किया जाने वाला 1000 वर्ग फुट का लाइव म्यूरल। इस म्यूरल का नेतृत्व अनिल शर्मा (वाराणसी) और आलोक रॉय (कोलकाता) करेंगे, जिसमें GOFAA की टीम भी सहभागी होगी।
कला के साथ स्वास्थ्य पर भी फोकस
कला के साथ-साथ कलाकारों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए, GOFAA के सहयोग से नारायणा हेल्थ 15 जनवरी 2026 को एक विशेष स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करेगा। इस पहल का उद्देश्य रचनात्मक जीवन में स्वास्थ्य के महत्व को रेखांकित करना है।
अंतरराष्ट्रीय मीडिया का मजबूत समर्थन
KIAF 2026 को वैश्विक पहचान दिलाने में प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान अहम भूमिका निभा रहे हैं। SANMARG, द इमर्जिंग वर्ल्ड, कलर कैनवस, द इंडियन क्रिएटिव माइंड्स, पिकासो मल्टीमीडिया और हार्ट ऑफ़ हॉलीवुड मैगजीन (USA) जैसे मीडिया पार्टनर्स इस आयोजन से जुड़े हैं।
आयोजकों का विजन
GOFAA के कोषाध्यक्ष और प्रसिद्ध क्यूरेटर शैवाल चटर्जी ने कहा, “KIAF सिर्फ़ एक इवेंट नहीं, बल्कि यह दुनिया भर के कलाकारों और दर्शकों को जोड़ने वाला एक आंदोलन है। हमारा लक्ष्य कोलकाता को कला और संस्कृति का ग्लोबल हब बनाना है।”
सरहदों से परे रचनात्मक उत्सव
कोलकाता इंटरनेशनल आर्ट फेयर 2026 केवल एक प्रदर्शनी नहीं, बल्कि सांस्कृतिक आदान-प्रदान, सहयोग और बिना सीमाओं की रचनात्मकता का उत्सव है। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय समर्थन के साथ, यह मेला एशिया के सबसे महत्वपूर्ण कला आयोजनों में अपनी जगह बनाने को तैयार है।