Kolkata Blast : जोधपुर पार्क के कैफे में विस्फोट

Kolkata Blast : जोधपुर पार्क के कैफे में विस्फोट
Published on

कोलकाता : गैस रिसाव होने से एक कैफे में बुधवार की सुबह हुए जोरदार विस्फोट की घटना से जोधपुर पार्क इलाका दहल उठा। विस्फोट इतना जोरदार था कि कैफे की लोहे का शटर हवा में उड़ते हुए कफी दूर जा गिरा। कैफे में लगा कांच का दरवाजा भी टूट गया। घटना में कैफे का एक कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल की पहचान चंद्र कुमार गुरुंग (26) के रूप में की गई है। उसे एम आर बांगुड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार बुधवार की सुबह 11.35 बजे तीन मंजिला मकान के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित मस्टैंग कैफे को जैसे ही खोला गया, उसी समय कैफे में जोरदार विस्फोट हो गया। विस्फोट के तुरंत बाद ही कैफे में आग लग गई। धमाके की अवाज सुनकर घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस और दमकल विभाग को दी। मौके पर पहुंचे दमकल के एक इंजन ने आग पर काबू पाया। दमकल सूत्रों के अनुसार विस्फोट कैफे में रखे सिलिंडर में गैस रिसाव होने के कारण हुआ था।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in