कोलकाता - कोलकाता के RG KAR मेडिकल कॉलेज की दूसरी वर्ष की छात्रा, 20 वर्षीय आइवी प्रसाद, उत्तर 24 परगना जिले के कमरहाटी में अपने कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गई। इस खबर ने उसके परिवार और साथियों को हिला कर रख दिया है।
उत्तर 24 परगना जिले के कमरहाटी स्थित ईएसआई अस्पताल क्वार्टर में 20 वर्षीय आइवी प्रसाद का शव गुरुवार रात उनके कमरे में मिला। आइवी उस समय अपने कमरे में अकेली थी। उनके पिता मुंबई में एक बैंक में कार्यरत हैं, जबकि उनकी मां, डॉ. सुमित्रा प्रसाद, कमरहाटी के ईएसआई अस्पताल में डॉक्टर हैं। घटना के वक्त उनकी मां घर के दूसरे कमरे में थी।
आइवी की मां को लगा कि उनकी बेटी अपने कमरे में पढ़ाई कर रही है, इसलिए उन्होंने उसे परेशान नहीं किया। लेकिन जब काफी देर तक आइवी बाहर नहीं आई, तो उनकी चिंता बढ़ने लगी। उन्होंने दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। घबराकर उन्होंने पड़ोसियों को बुलाया और मिलकर दरवाजा तोड़ा। अंदर का नज़ारा दिल दहला देने वाला था—आइवी कमरे की छत से फांसी के फंदे से लटकी हुई थी। पहली नजर में यह आत्महत्या का मामला लग रहा है, लेकिन अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
डिप्रेशन से पीड़ित थी छात्रा
घटना के बाद लोगों ने तुरंत आइवी को ईएसआई अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद उसका शव सागर दत्ता कॉलेज ऑफ मेडिसिन एंड हॉस्पिटल भेजा गया, जहां पोस्टमार्टम किया गया। बताया जा रहा है कि आइवी किसी बीमारी से जूझ रही थी और लंबे समय से डिप्रेशन में थी।