Kolkata Alipore Zoo: अब होंगे खुले में पक्षी, enclosure में इंसान, अलीपुर जू का अनोखा अंदाज | Sanmarg

Kolkata Alipore Zoo: अब होंगे खुले में पक्षी, enclosure में इंसान, अलीपुर जू का अनोखा अंदाज

Kolkata_Alipore_Zoo

कोलकाता: अलीपुर जूलॉजिकल गार्डन अपनी 150वीं सालगिरह पर कुछ बेहद खास लेकर आ रहा है। अब यहां पक्षी खुले में होंगे और लोग एक खास ‘बर्ड वॉक/टनल’ से इन्हें देख पाएंगे। ये टनल तीन तरफ से कांच से बनी होगी, जहां चलते हुए लोग पक्षियों को बिल्कुल करीब से निहार सकेंगे। यह अपने आप में भारत का पहला ऐसा enclosure होगा। आपको बता दें कि इसे सोमवार को जनता के लिए खोल दिया जाएगा।

क्या है ‘बर्ड वॉक’ की खासियत?

अलीपुर जू के डायरेक्टर सुभांकर सेनगुप्ता ने बताया कि ‘बर्ड वॉक’ करीब 55-60 मीटर लंबा होगा और इसमें दोनों तरफ दरवाजे होंगे। यह 25-30 मीटर चौड़ा होगा और ऊपर कांच 20 फीट की ऊंचाई पर लगाया गया है। पक्षियों की सुरक्षा के लिए ऊपर जाल लगाया गया है। शुरुआत में 200 पक्षियों को यहां रखा गया है। इनमें पानी में रहने वाले ब्राह्मणी डक, नॉब-बिल्ड डक और बार-हेडेड गूज जैसे बत्तख और जमीन पर घूमने वाले मोर और तीतर शामिल हैं।

150वीं सालगिरह पर और क्या है नया?

  • नए मेहमान: जल्द ही यहां पेंगुइन, केप फर सील, अफ्रीकी शेर और ग्रीन एनाकोंडा नजर आएंगे। एनाकोंडा का enclosure तैयार है, शेर के लिए काम लगभग खत्म हो चुका है और पेंगुइन व सील के लिए काम जारी है।
  • पुराने भवनों का नया रूप: जू ने अपने हेरिटेज भवन को फिर से चमकाया है। इसमें अब सभी हिरण प्रजातियों को रखा जाएगा। इसके अलावा, बंगाल फॉक्स और तेंदुआ बिल्ली के लिए भी नए enclosure तैयार किए गए हैं।

बच्चों के लिए वर्कशॉप और प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। साथ ही, अलग-अलग प्रजातियों पर वर्कशॉप और अन्य चिड़ियाघरों के साथ मैनेजमेंट सत्र भी आयोजित किए जाएंगे। अलीपुर जू का ये नया अंदाज ना सिर्फ देखने वालों को रोमांचित करेगा, बल्कि इसे भारत के सबसे आधुनिक और अनोखे चिड़ियाघरों में शामिल करेगा।

Visited 2,388 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर