
कोलकाता : दोहा से कोलकाता आने वाली फ्लाइट QR 540 का संचालन भारतीय समयानुसार रात 9 बजे के बाद नहीं हो सका, जिस कारण इसे रद्द करना पड़ा। इसके परिणामस्वरूप कोलकाता से दोहा के लिए रवाना होने वाली वापसी उड़ान QR 541 भी रद्द कर दी गई।
इस अचानक हुई उड़ान रद्दीकरण से सैकड़ों यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कोलकाता एयरपोर्ट पर देर रात तक यात्रियों की भीड़ लगी रही। एयरलाइन की ओर से यात्रियों को फ्लाइट पोस्टपोन करने या टिकट का रिफंड लेने का विकल्प दिया गया, लेकिन तत्काल यात्रा की योजना बनाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा