

1. मरकज सुभान अल्लाह, बहावलपुर (पाकिस्तान) – जैश-ए-मोहम्मद मुख्यालय
जैश-ए-मोहम्मद का वैचारिक और परिचालनिक केंद्र
पुलवामा हमले (2019) की साजिश यहीं रची गई थी
मसूद अजहर का सुरक्षित ठिकाना
600+ आतंकी कैडर प्रशिक्षित होते थे
2015 में आईएसआई और विदेशी फंडिंग से निर्मित
--------------------
2. मरकज तैयबा, मुरीदके (पाकिस्तान) – लश्कर-ए-तैयबा बेस
26/11 के आतंकी अजमल कसाब, डेविड हेडली यहीं प्रशिक्षित
ओसामा बिन लादेन द्वारा वित्त पोषित
एफएटीएफ-लिस्टेड जमात-उद-दावा द्वारा संचालित
पाकिस्तान की सबसे बड़ी आतंकी नर्सरी
--------------------
3. सरजाल/तेहरा कलां, नरोवाल (पाकिस्तान) – जैश ए मो. लॉन्च बेस
“स्वास्थ्य केंद्र” की आड़ में आतंकी गतिविधियाँ
ड्रोन लॉन्च, नार्को-आतंक, सुरंग आधारित घुसपैठ
आईएसआई द्वारा संचालित, सांबा-जम्मू के हमलों से जुड़ा
--------------------
4. महमूना जोया, सियालकोट (पाकिस्तान) – हिजबुल मुजाहिदीन कैंप
स्कूल के भीतर छुपा आतंकी ट्रेनिंग बेस
इरफान टांडा के अधीन
नए आतंकियों की भर्ती और प्रशिक्षण का अड्डा
पाकिस्तान द्वारा नागरिक संरचनाओं का सैन्य उपयोग (आतंक की भर्ती फैक्ट्री)
--------------------
5. मरकज अहले हदीस, बरनाला (गुलाम कश्मीर) – लश्कर का बेस
एलओसी के पास, 150 आतंकियों के ऑपरेटिव की क्षमता
हथियार तस्करी का केंद्र – राजौरी, रियासी, पुंछ में इस्तेमाल
अनस जरार जैसे खतरनाक आतंकियों का हैंडलर ठिकाना
--------------------
6. मरकज अब्बास, कोटली (गुलाम कश्मीर) – जैश का प्रशिक्षण स्थल
कारी जर्रार (रऊफ असगर का करीबी) द्वारा संचालित
सर्दियों में सीमा पार हमलों की योजना का केंद्र
आत्मघाती हमलावरों का केंद्र
भारत ने इसी ठिकाने को ठंड में भी निष्क्रिय कर संभावित हमलों को रोका
--------------------
7. मस्कर राहील शाहिद, कोटली (गुलाम कश्मीर) – हिजबुल मुजाहिदीन का पुराना अड्डा
बैट (बॉर्डर एक्शन टीम) का ट्रेनिंग सेंटर
स्नाइपिंग, गुरिल्ला युद्ध में आतंकियों को ट्रेंड करने का केंद्र
एलओसी पर गश्त कर रहे जवानों पर हमलों के लिए प्रयोग किया जाने वाला स्थान
--------------------
8. शवाई नाला कैंप, मुजफ्फराबाद (गुलाम कश्मीर) – लश्कर का बैत-उल-मुजाहिदीन
26/11 हमलावरों की मेज़बानी करने वाला अड्डा, लगभग 250 आतंकियों की क्षमता वाला स्थान
गुरेज, कुपवाड़ा, सोनमर्ग जैसे क्षेत्रों में हमले के लिए लॉन्चिंग पैड
--------------------
9. मरकज सैयदना बिलाल, मुजफ्फराबाद (गुलाम कश्मीर) – जैश का ट्रांजिट कैंप
मुफ्ती असगर खान कश्मीरी के नेतृत्व में संचालित, आशिक नेंगरू (आतंकी हैंडलर) की शरणस्थली, आतंकियों को एसएसजी कमांडोज़ के स्तर की ट्रेनिंग देने का अड्डा, पाकिस्तानी सेना और जैश के गठजोड़ का केंद्र