सैकड़ों कश्मीरी पंडित खीर भवानी मेले के लिए रवाना

भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य कार्रवाई के कारण इस वर्ष श्रद्धालुओं की संख्या कम रही
kheer_bhavani_mela
खीरी भवानी मेला
Published on

जम्मू : जम्मू से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कश्मीरी पंडितों सहित सैकड़ों लोग खीर भवानी मेले में शामिल होने के लिए रविवार सुबह 60 बसों के काफिले में घाटी के लिए रवाना हुए। खीर भवानी मेला मंगलवार को गांदरबल के तुलमुल्ला, कुलगाम के मंजगाम और देवसर, अनंतनाग के लोगरीपुरा और कुपवाड़ा के टिक्कर में पांच रागन्या भगवती मंदिरों में आयोजित किया जायेगा। पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले और उसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य कार्रवाई के कारण इस वर्ष श्रद्धालुओं की संख्या कम रही है।

कश्मीरी पंडित तुलमुल्ला स्थित खीर भवानी मंदिर में एकत्र हुए

घाटी और देश के अन्य हिस्सों से कश्मीरी पंडित भारी संख्या में तुलमुल्ला स्थित खीर भवानी मंदिर में एकत्र हुए। राहत आयुक्त (प्रवासी) अरविंद करवानी ने जम्मू के उपायुक्त सचिन कुमार वैश्य और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर रविवार सुबह जम्मू के बाहरी इलाके नगरोटा से सड़क परिवहन निगम (आरटीसी) की बसों के काफिले को संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। श्रद्धालु मंगलवार को मंदिरों में दर्शन करेंगे और एक दिन बाद जम्मू लौट आयेंगे।

तीर्थयात्रियों के लिए सभी आवश्यक सुरक्षा इंतजाम

जम्मू के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगिंदर सिंह ने कहा कि तीर्थयात्रियों के लिए सभी आवश्यक सुरक्षा इंतजाम किये गये हैं। राहत आयुक्त करवानी ने कहा किये तीर्थयात्रियों की सुरक्षा, मार्ग में तथा घाटी में उनके रहने-खाने के संबंध में सभी प्रबंध कर लिये गये हैं। इस संबंध में बुज़ुर्ग श्रद्धालु श्रुति धर ने कहा कि मैं खीर भवानी मेले में जरूर जाती हूं और इस बार भी वहां जाने में मुझे कोई डर नहीं है। हम बचपन से ही ऐसी परिस्थितियां देखते आ रहे हैं। पहलगाम में जो कुछ भी हुआ वह बेहद निंदनीय और बर्बर है। एजेंसियां

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in