खरगे-राहुल-प्रियंका ने अजित पवार के निधन पर दुख जताया

ग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के निधन पर बुधवार को दुख जताया और एक नेता के रूप में उनके योगदान की सराहना की।
खरगे-राहुल-प्रियंका ने अजित पवार के निधन पर दुख जताया
Published on

नई दिल्लीः कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के निधन पर बुधवार को दुख जताया और एक नेता के रूप में उनके योगदान की सराहना की।

पुणे जिले में बुधवार सुबह विमान दुर्घटना में अजित पवार और चार अन्य लोगों की मौत हो गई। खरगे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘एक विमान दुर्घटना में श्री अजित पवार के दुखद निधन की खबर बेहद स्तब्ध और परेशान करने वाली है। यह एक ऐसे नेता की असामयिक क्षति है जिसका राजनीतिक करियर लंबा और उज्ज्वल था। कोई भी शब्द उस अपार दुःख को व्यक्त नहीं कर सकता जो शोक संतप्त परिवार इस कठिन घड़ी के दौरान सहन कर रहा होगा। मैं पूरे पवार परिवार, उनके समर्थकों और शुभचिंतकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।’’

खरगे ने कहा कि विभिन्न संवैधानिक पदों पर रहते हुए महाराष्ट्र के लोगों की सेवा करने वाले अजित पवार को एक अनुभवी राजनेता के रूप में याद किया जाएगा, जिन्होंने ईमानदारी और कुशलता के साथ अपने लोगों के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया। उन्होंने कहा कि ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।

राहुल गांधी ने जताई अपनी शोक-संवेदना

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री श्री अजित पवार जी और उनके सहयात्रियों की आज हवाई जहाज दुर्घटना में निधन का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। इस शोक के पल में महाराष्ट्र की जनता के साथ हूं। समस्त पवार परिवार और प्रियजनों को इस दुख की घड़ी में अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।’’ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने भी अजित पवार के निधन पर दुख जताया।

उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘महाराष्ट्र में हुई भयानक विमान दुर्घटना में उपमुख्यमंत्री श्री अजीत पवार जी एवं अन्य लोगों के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें। आदरणीय शरद पवार जी, सुप्रिया सुले जी और उनके समस्त परिवार एवं आदरणीय अजित पवार जी के समर्थकों के प्रति गहरी संवेदनाएं।’’

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in