सोदपुर के पुरातन काली मंदिर में चोरी

khardah
Published on

खड़दह : खड़दह थाना अंतर्गत सोदपुर के जयगोपाल रायचौधरी रोड स्थित पुरातन काली मंदिर में मंगलवार को चोरी की घटना सामने आयी जिसको लेकर इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय पार्षद विश्वनाथ दे ने बताया कि मंदिर के दरवाजे व गर्भगृह के दरवाजे पर लगे 6 तालों को तोड़कर चोरी की गयी है। इस मंदिर में भक्तों की हमेशा भीड़ लगी रहती है। महज कुछ घंटों के लिए ही मंदिर के कपाट बंद होते हैं। उन्होंने कहा कि इस कुछ घंटों में ही चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। वहां दानपेटी की राशि, मूर्ति पर पहनाये गये सोने-चांदी के आभूषण, मुकुट सहित कीमती धातु के बर्तन चुरा लिये गये। सुबह मंदिर खोलने पहुंचे पुजारी ने तालों को टूटा देखा और चोरी की आशंका जतायी जो सच साबित हुई। इसकी खबर पाकर खड़दह थाने की पुलिस वहां पहुंची। पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगालनी शुरू की हैं ताकि अभियुक्तों को चिह्नित किया जा सके। आरोप है कि लाखों रुपये के गहने चोरी गये हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in