

खड़दह : खड़दह में ज्योति कॉलोनी निवासी पैरा शिक्षक सानू मंडल (25) की अस्वाभाविक मौत को लेकर जहां फरक्का पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की है वहीं शुक्रवार को मृतक के परिवार ने हत्या का आरोप लगाते हुए खड़दह थाने में शिकायत दर्ज करवायी है। मालदह के कालियाचक विद्यासागर विद्यापीठ हाई स्कूल में सानू पैरा टीचर था। उसके पिता सुभाष मंडल ने बताया कि शनिवार को सानू यहां से मालदह के लिए रवाना हुआ था जहां रविवार को उनकी सानू से फोन पर बात हुई थी और उसने बताया था कि वह एक कॉलेज में इंटरव्यू के लिए जायेगा। उनका आरोप है कि इसके दूसरे दिन सोमवार से ही उनका बेटे से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा था। गुरुवार को उन्हें खबर मिली कि सानू का फरक्का बैराज के 63 नंबर गेट के निकट से शव बरामद किया गया। पुलिस की सूचना पर वे लोग गुरुवार की रात वहां पहुंचे और उसकी शिनाख्त की। पीड़ित परिवार का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन के कुछ लोगों से गड़बड़ी करने को लेकर सानू का विवाद हुआ था। उन्होंने उसे धमकाया भी था। उनका आरोप है कि योजनाबद्ध तरीके से उनके बेटे की हत्या की गयी है। उनका कहना है कि जिस अवस्था में शव बरामद किया गया था, उसे देखकर साफ है कि उसे बुरी तरह पीटा गया था और फिर उसे पानी में फेंक दिया गया था। फिलहाल पुलिस ने मिली शिकायत पर घटना की छानबीन शुरू कर दी है