खड़दह श्यामसुंदर फेरी घाट को बचाने की मांग पर बीटी रोड पर अवरोध

khardah
Published on

खड़दह : खड़दह के श्यामसुंदर फेरी घाट के मजदूरों, स्थानीय ऑटो-रिक्शा चालकों और दुकानदारों ने सोमवार को खड़दह नगर पालिका के सामने बीटी रोड पर अवरोध कर दिया। अवरोधकारियों ने आरोप लगाया कि दोनों ओर फेरी सर्विस की जिम्मेदारी देख रही रिसड़ा पालिका ने फेरी घाट की जिम्मेदारी एक एजेंसी को दी थी। एजेंसी खड़दह श्यामसुंदर फेरी घाट के मजदूरों को परेशान कर रहा है। इसके अलावा उन्होंने फेरी घाट के टिकट भी ले लिए हैं। खड़दह के श्यामसुंदर फेरी घाट में जलस्तर कम होने का कारण दिखाकर खड़दह के बगल में टीटागढ़ पालिका क्षेत्र में खड़दह फेरी घाट नामक एक नया घाट बनाया गया है और फेरी का परिचालन हो रहा है। उनका कहना है कि गंगा होने पर भी श्यामसुंदर फेरी घाट कई घंटे बंद रख दिये जाते हैं जिससे उनके रोजगार पर असर पड़ता है। यही कारण है कि उन्होंने इसदिन बीटी रोड पर अवरोध कर दिया। उन्होंने फेरी घाट को सुरक्षित करने की मांग करते हुए खड़दह पालिका की चेयरपर्सन नीलू सरकार से मुलाकात की। चेयरपर्सन ने कहा कि इस बाबत तीन विकल्पों पर बात भी हुई थी मगर अब तक कोई निर्णय नहीं लिया जा सका है। उन्होंने विधायक शोभन देव चट्टोपाध्याय को भी विषय की जानकारी दी है। संभवतः उनके हस्तक्षेप से कोई निर्णय लिया जायेगा। लगभग 40 मिनट तक चले अवरोध को बाद में पुलिस ने हस्तक्षेप कर हटा दिया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in