खड़दह में रक्तदान शिविर का आयोजन, सैकड़ों ने किया रक्तदान

khardah
Published on

खड़दह : खड़दह विवेक मंच की पहल से रोहड़ा बाजार इलाके में रक्तदार शिविर का आयोजन किया गया। विवेक मंच की प्रमुख व खड़दह पालिका की चेयरपर्सन माननीय नीलू सरकार ने बताया कि इसदिन भारी संख्या में लोगों ने रक्तदान के प्रति उत्साह दिखाया। लगभग 480 लोगों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्यान ने कहा कि रक्तदान महादान की बात को बंगाल के युवाओं ने सार्थक कर दिया है। यही कारण है कि आज रक्त संकट की स्थिति से हम पूरी तरह उबर पाये हैं। इसके साथ ही कार्यक्रम में विधायक मंजू बसु, विधायक निर्मल घोष, विधायक सोमनाथ श्याम, उत्तर 24 परगना जिला तृणमूल हिंदी प्रकोष्ठ के चेयरमैन अशोक शर्मा, नैहाटी पालिका के चेयरमैन अशोक चटर्जी, बैरकपुर पालिका के चेयरमैन उत्तम दास सहित कई गणयमान्य लोग भी शामिल हुए और उन्होंने लोगों को रक्तदान के प्रति लोगों को उत्साहित किया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in