
खड़दह : खड़दह अंचल में एक वायरल ऑडियो को लेकर हड़कंप मच गया है। यह ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसको लेकर कई तरह के आरोप लगाये जा रहे हैं। वायरल ऑडियो को लेकर आरोप लगाया जा रहा है कि यह ऑडियो खड़दह पालिका की पार्षद मधुरिता गोस्वामी मुखर्जी का इलाके में रहने वाले सौमिक घोष के बीच हुई बातचीत की है, हालांकि सन्मार्ग ने ऑडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं की है। आरोप है कि पार्षद व सौमिक के बीच वॉरिसन सर्टिफिकेट को लेकर बातचीत हो रही है जहां एक महिला को कहते हुए सुना जा रहा है कि 3 चेक उन्हें देने होंगे। दो भाई के नाम पर व एक मां के नाम पर। आरोप है कि सर्टिफिकेट देने के लिए सौमिक से रुपयों की मांग की गयी हालांकि पार्षद ने इन आरोपों से इनकार किया है। मधुरिता गोस्वामी मुखर्जी का कहना है कि उन्होंने कभी भी किसी सर्टिफिकेट के बदले रुपये नहीं लिये। यह आरोप बेबुनियाद है और उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। इस मामले में पालिका की चेयरपर्सन नीलू सरकार ने कहा कि पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। क्या ऐसा किया जा सकता है? पार्टी इस पर फैसला लेगी। मैंने उच्च अधिकारियों को सूचित कर दिया है। हममें से कोई भी पार्टी से ऊपर नहीं है।