खड़दह में गैस सिलिंडर फटने से व्यक्ति घायल!

khardah
Published on

खड़दह : खड़दह रोहणा थाना अंतर्गत बंदीपुर के डांगाडिगला दक्षिण माठ इलाके में अवैध तरीके से गैस सिलिंडर इकट्ठा कर उसका गैस कटर में इस्तेमाल करने के दौरान विस्फोट होने का आरोप सामने आया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि मंगलवार की रात विस्फोट की आवाज सुनी गयी। उन्होंने देखा कि झुग्गी में गैस कटर का काम करने वाला खलीलुद्दीन मोल्ला बुरी तरह झुलस गया था। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। साथ ही खबर रोहणा थाने की पुलिस को दी गयी। बताया गया है पुलिस ने घटनास्थल से 7 सिलिंडर बरामद किये। आरोप है कि खलीलुद्दीन अपने घर के पास ही एक झुग्गी में काम करता था। आरोप है कि वेल्डिंग के साथ ही वहां अवैध गैस रिफिलिंग भी की जाती थी। लोगों का कहना है कि उस काम के दौरान हुई गलती से ही सिलिंडर फट जाने से वह घायल हो गया। इलाके में अवैध रूप से किये जा रहे इस काम को बंद करने की मांग पर दूसरे दिन यानी बुधवार को भी लोगों ने क्षोभ जताया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in