

सन्मार्ग संवाददाता
खड़दह : खड़दह थाना अंतर्गत 3 नंबर देशबंधुनगर इलाके की निवासी नंदनी राव के परिवारवालों ने शनिवार को खड़दह थाने में उसे इवेंनमैनेजमेंट कंपनी में काम देने के बहाने बुलाकर उसे बंधक बनाकर शारीरिक व मानसिक तौर पर प्रताड़ित करने और उसकी हत्या की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करायी है। पीड़िता का आरोप है कि हावड़ा के बांकड़ा बाजार इलाके के निवासी आरियन खान और उसकी मां ने उसपर पाशविक अत्याचार किया। पीड़िता का आरोप है कि वे लोग शुक्रवार की रात उसकी बलि देने की बात कर रहे थे। रात में सभी के सो जाने पर वह किसी तरह से चाबियां चुराकर वहां से भाग निकली और घर पहुंची। फिलहाल उसे खड़दह के बलराम बोस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उसके चेहरे व पूरे शरीर पर जख्मों के निशान हैं। उसके केश काट डाले गये थे। इस घटना को केंद्र कर इलाके में तनाव व्याप्त है। पीड़िता के परिवारवालों के साथ ही इलाके के लोगों ने मामले में अविलंब अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग की है। बताया गया है कि पीड़िता की परिचित एक युवती ने इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में काम के लिए पीड़िता को बुलाया था उसका परिचय आरियन से करवाया था। फिर उसे हावड़ा के जोमजूड़ इलाके में बुलाया गया था जहां कुछ दिन काम करने के बाद उससे कहा गया कि उसे वहीं रहकर काम करना होगा। पीड़िता के परिवारवालों का कहना है कि 31 दिसंबर को वह काम पर गयी मगर फिर वह घर नहीं लौटी। एक बार फोन पर उनकी बात हुई जिसके बाद वे लोग उससे संपर्क नहीं कर पा रहे थे। शुक्रवार को वह किसी तरह घर पहुंची। उसने बताया कि उसे इवेंट मैनेजमेंट के नाम पर बार में काम करवाया जा रहा था। यही नहीं उससे देह व्यवसाय करवाने की कोशिश की गयी। उसने मना कर दिया तो युवक ने उसे अपने घर में बंधक बना दिया। आरोप है कि उससे घर के काम करवाये जाते थे और उसे मारा पीटा जाता था। उसे सिगरेट से जलाया गया। हाथ ही हड्डी तोड़ दी गयी। अभियुक्तों ने उसे धमकाया था कि वह अगर बाहर जायेगी तो उस पर चोरी का आरोप लगाते हुए पुलिस में मामला करेंगे। वहीं शुक्रवार को उसकी हत्या की जाने की बातचीत भी उसने सुनी। पीड़िता का कहना है कि अभियुक्त की दादी ने उसे शुक्रवार की रात भागने में मदद की थी। इस मामले में खड़दह पुलिस का कहना है कि मिली शिकायत पर छानबीन शुरू की गयी है। अभियुक्तों की तलाश की जा रही है जो कि फिलहाल इलाके से फरार हैं।