विस्फोट में खालिस्तानी आतंकी मारा गया

अमृतसर में मजीठा रोड बाईपास पर हुआ विस्फोट
विस्फोट में खालिस्तानी आतंकी मारा गया
Published on

चंडीगढ़ : पंजाब के अमृतसर में मजीठा रोड बाईपास पर मंगलवार को खाली पड़े एक इलाके से विस्फोटक सामग्री निकालते समय हुए विस्फोट में एक खालिस्तानी आतंकी की मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि सुबह करीब साढ़े नौ बजे हुआ यह विस्फोट इतना जोरदार था कि व्यक्ति के दोनों हाथ उड़ गए। बॉर्डर रेंज के उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) सतिंदर सिंह ने कहा कि उस व्यक्ति का बब्बर खालसा अंतरराष्ट्रीय (बीकेआई) जैसे किसी आतंकी संगठन से संबंध होने का संदेह है। उन्होंने बताया कि वह व्यक्ति विस्फोटक सामग्री लेने के लिए यहां आया था और उसके बाद विस्फोट हुआ।

अमृतसर में डीआईजी सिंह ने पत्रकारों से कहा, ‘विस्फोट के समय विस्फोटक सामग्री उसके हाथ में थी। हम उसकी पहचान करने के साथ ये जांच कर रहे हैं कि वह किस आतंकी संगठन से जुड़ा हुआ था।’ डीआईजी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि व्यक्ति की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। सतिंदर सिंह ने कहा, ‘साक्ष्यों के अनुसार, वह स्पष्ट रूप से किसी आतंकवादी संगठन का सदस्य था।’ उन्होंने कहा कि पुलिस को व्यक्ति की जेब से कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं, जिनसे पता चलता है कि उसका किसी आतंकी संगठन से संबंध था।

‘फॉरेंसिक’ की एक टीम यह पता लगाने के लिए जांच कर रही है कि यह आईईडी विस्फोट था या ग्रेनेड विस्फोट। अमृतसर (ग्रामीण) के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनिंदर सिंह ने कहा कि व्यक्ति कुछ विस्फोटक सामग्री निकाल रहा था, तभी संभवतः लापरवाही के कारण यह विस्फोट हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने जोरदार विस्फोट की आवाज सुनी, जिसके बाद इलाके में दहशत फैल गयी और पुलिस ने इलाके को घेर लिया। डीआईजी ने लोगों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं। उन्होंने कहा, ‘हम जल्द ही इस मामले का पता लगा लेंगे।’

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in