Kedarnath Helicopter Crash: 7 लोगों ने गवाई अपनी जान

केदारनाथ से लौट रहा हेलिकॉप्टर गौरीकुंड और सोनप्रयाग के बीच क्रैश
Kedarnath Helicopter Crash:  7 लोगों ने गवाई अपनी जान
Published on

रुद्रप्रयाग - उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। गौरीकुंड और सोनप्रयाग के बीच एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, इस हादसे में सात तीर्थयात्रियों की जान चली गई। हादसे का शिकार हुआ हेलिकॉप्टर आर्यन कंपनी का बताया जा रहा है, जो केदारनाथ से श्रद्धालुओं को लेकर लौट रहा था। राहत और बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर मौजूद हैं। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी होने के कारण क्षेत्र में सभी सेवाएं अस्थायी रूप से बंद कर दी गई हैं। बताया जा रहा है कि आज रविवार को सुबह लगभग 5 बजकर 30 मिनट पर हेलिकॉप्टर केदारनाथ से वापस गुप्तकाशी आ रहा था, इस बीच मौसम खराब होने के कारण यह दुर्घटना हुई है।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार के अनुसार, गौरीकुंड क्षेत्र में घास काट रही नेपाली मूल की कुछ महिलाओं ने हेलिकॉप्टर हादसे की जानकारी दी। बताया गया कि हेलिकॉप्टर गौरी माई खर्क के ऊपर जंगल में गिरा। फिलहाल एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस दर्दनाक घटना पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शोक व्यक्त किया है। जिला पर्यटन विकास अधिकारी और हेली सेवा के नोडल अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि सुबह एक हेलिकॉप्टर लापता होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद तुरंत जांच और तलाश शुरू की गई। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, आर्यन एविएशन का यह हेलिकॉप्टर केदारनाथ धाम से यात्रियों को लेकर गुप्तकाशी बेस लौट रहा था, तभी घाटी में अचानक मौसम बिगड़ गया। पायलट ने हेलिकॉप्टर को सुरक्षित निकालने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलिकॉप्टर में पायलट के अलावा पांच यात्री और एक शिशु सवार थे। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस बल और स्थानीय लोग मिलकर राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं। प्रशासन ने जल्द ही इस पूरे मामले में विस्तृत जानकारी देने का आश्वासन दिया है।

हेलिकॉप्टर में सवार व्यक्तियों का विवरण

कैप्टेन राजबीर सिंह चौहान – पायलट, निवासी जयपुर

विक्रम रावत – बीकेटीसी, निवासी रासी, ऊखीमठ

विनोद देवी – निवासी उत्तरप्रदेश, उम्र 66 वर्ष

तृष्टि सिंह – निवासी उत्तरप्रदेश, उम्र 19 वर्ष

राजकुमार सुरेश जायसवाल – निवासी गुजरात, उम्र 41 वर्ष

श्रद्धा राजकुमार जायसवाल – निवासी महाराष्ट्र

काशी – बालिका, उम्र 02 वर्ष, निवासी महाराष्ट्र

विमान दुर्घटना की जांच करेगा ब्यूरो

केदारनाथ में हुई हेलिकॉप्टर दुर्घटना की जांच अब विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (Aircraft Accident Investigation Bureau) द्वारा की जाएगी। प्रारंभिक अनुमान है कि हादसे की वजह खराब मौसम रहा। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, जिस कारण सभी हेली सेवाएं अस्थायी रूप से बंद कर दी गई हैं। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें तुरंत रवाना की गईं। दोनों टीमें अब घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। हालांकि, दुर्घटना स्थल घने और दुर्गम जंगल वाले इलाके में है, जिससे रेस्क्यू ऑपरेशन काफी कठिन हो रहा है। गौरतलब है कि इस यात्रा सीजन में केदारघाटी में यह तीसरी बड़ी घटना है। इससे पहले दो बार हेलिकॉप्टर की आपात लैंडिंग करानी पड़ी थी। इसके अलावा, बदरीनाथ और गंगोत्री क्षेत्रों में भी इस सीजन दो हादसे हो चुके हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in