साल 2026 में फिर से खुल जायेगा कवि सुभाष मेट्रो स्टेशन

मेट्रो प्राधिकरण ने बताई तारीख, गत 28 जुलाई के बाद से बंद है स्टेशन स्टेशन पर चल रहा है मरम्मत का काम
साल 2026 में फिर से खुल जायेगा कवि सुभाष मेट्रो स्टेशन
Published on

मेघा, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता: कवि सुभाष मेट्रो स्टेशन के पिलर में दरारें आने के बाद इसे बंद कर दिया गया था। अब इस स्टेशन को पूरी तरह से तोड़कर नए सिरे से बनाया जाएगा। कोलकाता मेट्रो ने इसके लिए ई-टेंडर भी जारी किया था। मेट्रो प्राधिकरण ने अब खुलासा किया है कि कवि सुभाष स्टेशन कब तक तैयार हो जाएगा और यात्रियों के लिए कब से उपलब्ध होगा। मेट्रो प्राधिकरण के अनुसार, अगले 6-7 महीनों में उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर का कवि सुभाष मेट्रो स्टेशन बनकर तैयार हो जाएगा। आम जनता अगले साल 2026 के मध्य से इस स्टेशन का फिर से उपयोग शुरू कर सकेगी। कोलकाता मेट्रो के नए जनरल मैनेजर शुभ्रांशु शेखर मिश्रा ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा, यह एक बहुत पुराना ढांचा है। हम सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर काम करने की कोशिश कर रहे हैं। 2026 तक काम पूरा हो जाएगा।

पिलर में दरारें आने के बाद यह सवाल उठ रहा था कि कवि सुभाष मेट्रो स्टेशन कब तक दोबारा शुरू हो पाएगा। इसके अलावा, जिस सर्वे कंपनी को स्टेशन के ढांचे और पुनर्निर्माण की जांच का जिम्मा सौंपा गया था, उसकी रिपोर्ट कब तक आएगी, यह भी एक बड़ा सवाल था। जनरल मैनेजर ने बताया कि सर्वे रिपोर्ट जमा हो चुकी है और अगले हफ्ते से निर्माण कार्य जोर-शोर से शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही, शहीद क्षुदिराम स्टेशन के बाद प्रस्तावित क्रॉसओवर का काम भी अगले हफ्ते तक पूरा हो जाएगा।

बता दें कि इस साल 28 जुलाई को कवि सुभाष मेट्रो स्टेशन के कई पिलरों में दरारें देखी गई थीं। इसके बाद कोलकाता मेट्रो ने इस स्टेशन से सेवाएं पूरी तरह बंद करने का फैसला किया। मेट्रो ने पूरे स्टेशन को तोड़कर नए सिरे से बनाने का निर्णय लिया, जिसके लिए 9.42 करोड़ रुपये की लागत आएगी। कवि सुभाष मेट्रो स्टेशन, जो ब्लू लाइन का दक्षिणी छोर का अंतिम स्टेशन है, 2010 में बनाया गया था। इस स्टेशन में कुल 21 पिलर हैं, जिनमें से चार में बड़ी दरारें पाई गई थीं। इसके अलावा, प्लेटफॉर्म का एक हिस्सा भी धंस गया था।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in