

सन्मार्ग संवाददाता
रंगत : मध्य अंडमान के कौशल्या नगर के एक घटना में, एक 29 वर्षीय युवक पर उसके नशे में धुत पिता ने कुल्हाड़ी से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। यह घटना 14 जुलाई 2025 की रात देर रात हुई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित की पहचान रामदयाल मिंज के रूप में हुई है, जो कौशल्या नगर के फैमिली नंबर 04 में एक निजी कर्मचारी के रूप में निवास करते हैं। प्रारंभिक इलाज के लिए उन्हें गंभीर चोटों के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी), रंगत में लाया गया, जहां उनकी दाहिनी भुजा पर गहरी चोटों को देखते हुए उन्हें आगे के उपचार हेतु श्री विजया पुरम् स्थित जी.बी. पंत अस्पताल रेफर किया गया।पीड़ित के करीबी सूत्रों के अनुसार, रामदयाल अपने पिता बुद्धा मिंज के साथ रहते थे, जो कथित रूप से अत्यधिक शराब का सेवन करते हैं। घटना की रात लगभग 10 बजे, बुद्धा मिंज अत्यधिक नशे की हालत में घर लौटे और बिना किसी स्पष्ट कारण के बेटे के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। स्थिति बिगड़ने पर उन्होंने रामदयाल को पास बुलाया और अचानक कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे उनकी दाहिनी भुजा पर गहरा घाव हो गया। चीख-पुकार सुनकर पास-पड़ोस के लोग तुरंत घर पहुंचे और पीड़ित को तत्काल सीएचसी रंगत पहुंचाया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। इस घटना को लेकर रंगत थाना में भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। आरोपी बुद्धा मिंज को गिरफ्तार कर रंगत थाना में रखा गया है, जहां उनसे पूछताछ और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।