विजय का मृतकों के परिजनों को 20-20 लाख के मुआवजे का ऐलान

करूर में हुई भगदड़ में मृतकों की संख्या 40 हुई, 67 उपचाराधीन
tvk_chief_vijay
टीवी के प्रमुख विजय : उम्मीद से ज्यादा भीड़ बनी भगदड़ की वजह
Published on

चेन्नै/करूर : तमिलनाडु में अभिनेता से नेता बने विजय की पार्टी की तमिलगा वेत्री कषगम (टीवीके) करूर के वेलुचामीपुरम में शनिवार को रैली के दौरान मची भगदड़ में मृतकों की संख्या बढ़कर 40 हो गयी है जिनमें नौ बच्चे शामिल हैं। इस बीच रैली में खराब व्यवस्था के लिए पार्टी को कई हलकों से तीखी आलोचना का सामना कर रहे विजय ने भगदड़ में जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को 20 लाख रुपये मुआवजा देने की रविवार को घोषणा की। विजय ने यह भी कहा कि घटना में घायल हुए प्रत्येक व्यक्ति को दो लाख रुपये दिये जायेंगे।

28091-pti09_28_2025_000299b
मुख्यमंत्री एम क स्टालिन करूर अस्पताल पहुंंचे, हादसे में मारे गये लोगों के परिजनों को दी सांत्वना-

हजारों लोग एकत्र हुए, स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गयी

पुलिस ने हालांकि दावा किया है कि स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गयी, क्योंकि अभिनेता को देखने के लिए अपेक्षित संख्या से कहीं अधिक हजारों लोग एकत्र हुए थे। कार्यक्रम स्थल पर जूतों और चप्पलों के ढेर, कुचली हुई पानी की बोतलें, फटे हुए पार्टी झंडे, कपड़ों के टुकड़े, टूटे हुए डंडे और तरह-तरह के कूड़े-कचरे के ढेर उस दुखद घटना की याद दिलाते हैं। कुछ लोगों का दावा है कि सभा स्थल पर भीड़ ने अवरोधक के लिए लगाये गये टिन शेड को गिरा दिया। इसी समय स्थिति को काबू में लाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज शुरू कर दिया।

karoor_stampede
हताहतों के छूटे जूते, चप्पल, बैग : भगदड़ के गवाह

मोदी का मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख की अनुग्रह राशि का ऐलान

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन चेन्नै से करूर पहुंचे और विजय की रैली में भगदड़ के दौरान घायल हुए लोगों का हालचाल जानने अस्पताल गये। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगदड़ में जान गंवाने वालों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में यह भी कहा कि घायलों को पचास-पचास हजार रुपये दिये जायेंगे।

10 हजार के आने की उम्मीद थी पहुंच गये 27 हजार : डीजीपी

तमिलनाडु के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) जी वेंकटरमन ने कहा कि विजय शाम 7.40 बजे पहुंचे थे। वेंकटरमन ने बताया कि आयोजकों ने लगभग 10,000 लोगों के आने की उम्मीद जतायी थी लेकिन अभिनेता की एक झलक पाने के लिए करीब 27,000 लोग पहुंच गये। तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने कहा कि सेवानिवृत्त न्यायाधीश अरुणा जगदीशन के नेतृत्व वाला आयोग भगदड़ की घटना की जांच के लिए करूर पहुंचेगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in