Karun Nair ने इंग्लैंड में जड़ा दोहरा शतक

अंग्रेज गेंदबाजों की खड़ी कर दी खटिया
Karun Nair ने इंग्लैंड में जड़ा दोहरा शतक
Published on

नई दिल्ली - इंग्लैंड टूर पर इंडिया-ए की टीम इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पहला अनऑफिशियल टेस्ट मैच खेल रही है, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। सरफराज खान, ध्रुव जुरेल और करुण नायर ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए टीम को मज़बूत स्थिति में पहुंचाया। खासतौर पर करुण नायर ने जबरदस्त फॉर्म दिखाते हुए दोहरा शतक जड़ा है।

करुण नायर की बेहतरीन बल्लेबाजी

इंग्लैंड लायंस के खिलाफ मुकाबले में यशस्वी जायसवाल और अभिमन्यु ईश्वरन कोई बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे करुण नायर ने जिम्मेदारी संभाली और शानदार अंदाज में खेलते हुए विपक्षी गेंदबाजों को पूरी तरह दबाव में डाल दिया। उन्होंने बेहद संयमित और सूझबूझ भरी बल्लेबाजी की, जिससे इंग्लैंड लायंस के बॉलर्स उनका डिफेंस तोड़ने में असफल रहे। करुण नायर ने 155 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और इसके बाद भी अपनी लय बनाए रखते हुए दोहरा शतक भी पूरा कर लिया। वह अभी तक 272 गेंदों में 203 रन बनाकर नाबाद हैं, जिसमें 26 चौके और एक छक्का शामिल है।

8 साल बाद हुई है भारतीय टेस्ट टीम में वापसी

करुण नायर को इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय सीनियर टीम में भी जगह मिली है। उनका फॉर्म में होना टीम इंडिया के लिए बहुत ही शुभ संकेत है। अब दोहरा शतक जड़ते ही उन्होंने सीनियर टीम की प्लेइंग इलेवन में आने का दावा भी ठोक दिया है। उनकी टेस्ट टीम में वापसी 8 साल के बाद हुई है।

साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ लगाया था तिहरा शतक

करुण नायर ने हाल के दिनों में घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार रन बनाए हैं, जिससे उन्हें एक बार फिर टीम इंडिया में जगह मिली। उन्होंने अब तक भारत के लिए 6 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिनमें कुल 374 रन बनाए हैं। इनमें उनका यादगार तिहरा शतक भी शामिल है, जो उन्होंने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ ही लगाया था। इंग्लैंड लायंस के खिलाफ मौजूदा मैच में करुण नायर ने 203 रन की शानदार पारी खेली है। उनके अलावा ध्रुव जुरेल ने 94 और सरफराज खान ने 92 रन का योगदान दिया। इस समय करुण नायर क्रीज पर डटे हुए हैं और शार्दुल ठाकुर उनके साथ खेल रहे हैं। बल्लेबाजों के इस मजबूत प्रदर्शन की बदौलत इंडिया-ए अब तक 454 रन बना चुकी है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in