कर्नाटक के डीजीपी रामचंद्र राव निलंबित

सरकार ने कहा कि डीजीपी रामचंद्र राव का आचरण एक सरकारी अधिकारी के अनुरूप नहीं था और इससे राज्य प्रशासन को शर्मिंदगी उठानी पड़ी।
कर्नाटक के डीजीपी रामचंद्र राव निलंबित
Published on

बेंगलुरुः कर्नाटक सरकार ने डीजीपी (नागरिक अधिकार प्रवर्तन) के. रामचंद्र राव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। सरकार ने कहा कि उनका आचरण एक सरकारी अधिकारी के अनुरूप नहीं था और इससे राज्य प्रशासन को शर्मिंदगी उठानी पड़ी।

सोमवार को कई समाचार चैनल ने एक वीडियो प्रसारित किया जिसमें कथित तौर पर राव महिलाओं के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिखायी दे रहे हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर भी प्रसारित हुआ। राव ने वीडियो को "मनगढ़ंत और झूठा" बताते हुए सिरे से खारिज कर दिया।

कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग (डीपीएआर) द्वारा सोमवार को जारी एक आधिकारिक आदेश में सरकार ने कहा कि टेलीविजन चैनल और डिजिटल मीडिया मंचों पर व्यापक रूप से प्रसारित वीडियो और समाचार में वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी को “अश्लील तरीके से” व्यवहार करते हुए दिखाया गया है। सरकार ने कहा कि इसके कारण अनुशासनात्मक कार्रवाई का निर्णय लिया गया है।

सरकार ने राव के व्यवहार को अशोभनीय माना

सरकारी आदेश में कहा गया है, ‘समाचार चैनल और मीडिया मंचों पर व्यापक रूप से प्रसारित वीडियो और समाचारों से यह पाया गया कि डॉ. के. रामचंद्र राव ने अभद्र व्यवहार किया है जो एक सरकारी कर्मचारी के लिए अशोभनीय है और सरकार के लिए शर्मिंदगी का कारण भी है।’ आदेश में कहा गया कि राज्य सरकार ने मामले की जांच की, जिसमें पाया गया कि अधिकारी का आचरण अखिल भारतीय सेवा (आचरण) नियम, 1968 के नियम-3 का उल्लंघन है। सरकार ने कहा कि वह प्रथम दृष्टया इससे संतुष्ट है कि ‘जांच लंबित रहने तक राव को तत्काल प्रभाव से निलंबित करना आवश्यक है।’

निलंबन अवधि के दौरान, राव अखिल भारतीय सेवा (अनुशासन और अपील) नियम, 1969 के नियम-4 के अनुसार निर्वाह भत्ता पाने के पात्र होंगे। आदेश में उनकी आवाजाही पर भी प्रतिबंध लगाया गया है और कहा गया है कि निलंबन की अवधि के दौरान, अधिकारी को राज्य सरकार की लिखित अनुमति के बिना किसी भी परिस्थिति में मुख्यालय नहीं छोड़ना होगा।

राव की बेटी सोना तस्करी में पकड़ी जा चुकी है

राव कन्नड़ अभिनेत्री हर्षवर्धिनी रान्या उर्फ ​​रान्या राव के सौतेले पिता हैं, जिन पर दो अन्य लोगों-व्यवसायी तरुण राजू और आभूषण व्यापारी साहिल जैन के साथ मिलकर 12.56 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का सोना अवैध तरीके से दुबई से भारत लाने की साजिश रचने का आरोप है। रान्या को तीन मार्च, 2025 को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पकड़ा गया था और उनके पास से 14.8 किलोग्राम सोना बरामद किया गया था जो कथित तौर पर दुबई से तस्करी करके लाया गया था।

बाद की जांच में पता चला कि रान्या ने 2023 से 2025 के बीच दुबई की 45 यात्राएं की थीं, जिससे अभिनेत्री की एक व्यापक तस्करी नेटवर्क में संलिप्तता का संदेह उत्पन्न हुआ। रान्या वर्तमान में बेंगलुरु केन्द्रीय कारागार में न्यायिक हिरासत में है।

कर्नाटक के डीजीपी रामचंद्र राव निलंबित
ईरान में 26,000 प्रदर्शनकारी हिरासत में

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in