नहीं रहे ‘महाभारत के कर्ण’ पंकज धीर

कैंसर के चलते 68 वर्ष की आयु में निधन हो गया
pankaj dheer
महाभारत के ‘कर्ण’ : यादें बाकी रह गयीं
Published on

मुंबई : बी आर चोपड़ा के मशहूर धारावाहिक ‘महाभारत’ में कर्ण और ‘चंद्रकांता’ में राजा शिवदत्त की भूमिका निभाने के लिए मशहूर टेलीविजन अभिनेता पंकज धीर का कैंसर के चलते 68 वर्ष की आयु में निधन हो गया।

कुछ महीनों में उन्हें कई बार अस्पताल जाना पड़ा

धीर के मित्र और फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने बताया कि धीर का बुधवार सुबह कैंसर के कारण निधन हो गया। पिछले कुछ महीनों में उन्हें कई बार अस्पताल जाना पड़ा। पंजाब से ताल्लुक रखने वाले धीर ने 1980 के दशक में अभिनेता के रूप में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी और कई फिल्मों में छोटी भूमिकाएं निभायी थीं।

1988 में ‘महाभारत’ से मिला बड़ा ब्रेक

उन्हें बड़ा ब्रेक 1988 में मिला जब उन्हें महाकाव्य ‘महाभारत’ के छोटे पर्दे पर रूपांतरण में कर्ण की भूमिका मिली। इसके बाद, उनकी लोकप्रियता चरम पर पहुंच गयी और उन्होंने ‘सड़क’, ‘सनम बेवफा’ और ‘आशिक आवारा’ जैसी कई फिल्मों में अभिनय किया। धीर ने 1994 से 1996 तक टीवी धारावाहिक ‘चंद्रकांता’ में अभिनय किया, जो लेखक देवकी नंदन खत्री के 1888 में लिखे गये इसी नाम के उपन्यास पर आधारित था। उन्होंने काल्पनिक राज्य चुनारगढ़ के राजा शिवदत्त की लोकप्रिय भूमिका निभायी।

उल्लेखनीय फिल्म : ‘सोल्जर’, ‘बादशाह’, ‘अंदाज’, ‘जमीन’ और ‘टार्जन’

उनकी कुछ उल्लेखनीय फिल्मों में बॉबी देओल की ‘सोल्जर’, शाहरुख खान की ‘बादशाह’, अक्षय कुमार की ‘अंदाज’, और अजय देवगन की ‘जमीन’ और ‘टार्जन’ शामिल हैं। वे 2000 के दशक के अंत में कई धारावाहिकों ‘तीन बहुरानियां’, ‘राजा की आयेगी बारात’ और ‘ससुराल सिमर का’ में दिखायी दिये। उनके परिवार में पत्नी अनीता धीर और बेटा निकेतन धीर हैं, जो खुद भी अभिनेता हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in