
सन्मार्ग संवाददाता
कांचरापाड़ा : शुक्रवार की शाम कांचरापाड़ा पालिका के केजीआर पथ स्थित पालिका की जमीन पर पीपीपी मॉडल पर बनाये गये नवनिर्मित शॉपिंग कॉम्फ्लेक्स का उद्घाटन विधायक सुबोध अधिकारी व पालिका के चेयरमैन कमल अधिकारी ने किया। इस मौके पर पालिका अधिकारी संजीव बरुआ, व्यवसायी रमाशंकर गिरि, सहित व्यवसायी संगठन के कई व्यवसायी व गण्यमान्य लोगों की उपस्थिति रही। इस मौके पर विधायक सुबोध अधिकारी ने कहा कि पहले यहां दो एक दुकानें थीं जिन्हें मरम्मत की जरूरत थी इसे ध्यान में रखते हुए हमने जहां व्यवसायियों की सहूलियत की सोची वहीं पालिका की आय बढ़ाने पर भी विचार करते हुए इस मां लक्ष्मी काम्प्लेक्स योजना पर काम किया। उन्होंने कहा कि जो भी दुकानें यहां थीं उन्हें जल्द ही उनकी दुकानें सौंप दी जायेंगी और वे बिना किसी चिंता और आपदा की आशंका के यहां दुकानदारी कर पायेंगे। इसके साथ ही हमें खुशी है कि इससे पालिका को लगभग 30 लाख रुपये प्रति वर्ष की आय होगी जिसे क्षेत्र के विकास व परिसेवाओं को उन्नत करने में लगाया जायेगा। चेयरमैन कमल अधिकारी ने कहा कि हमें खुशी है कि इस नव निर्मित शॉपिंग कॉम्फ्लेक्स भवन में स्थानीय युवाओं के रोजगार की भी व्यवस्था हो पायेगी। उन्होंने कहा कि विधायक के मार्गदर्शन पर भी ऐसे ही क्षेत्र के विकास को लेकर आगे हम कई योजनाओं पर काम करेंगे।