सन्मार्ग संवाददाता
कांचरापाड़ा : कांचरापाड़ा नगरपालिका के वार्ड नंबर के 21 शरतपल्ली के निवासी सुनीत मुखर्जी का बुधवार की रात उसके घर में फंदे से झूलता शव बरामद किया गया। मृतक के परिवार का आरोप है कि उनके बेटे की हत्या कर शव को फंदे से झुला दिया गया था। साथ ही आरोप है कि इसके पीछे उसकी पत्नी स्नेहा मुखर्जी का हाथ है जो घटना के बाद से फरार है। परिवारवालों का आरोप है कि शादी के बाद से ही दोनों पति-पत्नी के बीच अनबन चल रही थी। स्नेहा के परिवारवाले आये दिन सुनीत की बेइजती करते थे और उसे धमकाया करते थे। मृतक की मां का आरोप है कि दोनों के बीच झगड़े को लेकर मंगलवार की रात सुनीत की ससुरालवालों ने उसे घर बुलाया था जहां उन्होंने सुनीत को अपमानित किया और उसकी पिटाई कर दी। आरोप है कि सुनीत को उन्होंने झूठे मामले में फंसाने की धमकी भी दी थी और उसके विरुद्ध जाकर पुलिस में शिकायत भी की। शिकायत पर पुलिस सुनीत को पूछताछ के लिए थाना ले गयी लेकिन बाद में उसे छोड़ दिया गया। मृतक के परिवारवालों का आरोप है कि इस घटना के बाद से बुधवार को वह काफी उदास था। इस बीच बुधवार की रात उन्होंने देखा कि स्नेहा उसके कमरे के सामने आकर उसे आवाज लगा रही थी और फिर चीखने लगी। उन लोगों ने खिड़की से झांक कर देखा कि सुनीत फंदे से झूल रहा था। उसे नीचे उतारकर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत करार दिया। पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि सुनीत ने मानसिक तनाव सहन नहीं कर पाने के कारण आत्महत्या कर ली होगी। हालांकि मृतक की मां का आरोप है कि उसकी ससुरालवालों ने उसे पहले ही मानसिक तौर पर काफी प्रताड़ित किया है और अब उसे मारकर फंदे से लटका दिया। फिलहाल बीजपुर थाने की पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर सुनीत की मौत के पीछे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। साथ ही अभियुक्त पत्नी व ससुरालवालों की भी तलाश की जा रही है।