कांचरापाड़ा में जूनियर स्टेट वॉलीबॉल चैंपियनशिप का आयोजन

kancharapada
Published on

कांचरापाड़ा : कांचरापाड़ा के भूतबागान एथलीट क्लब मैदान में 27 वां जूनियर स्टेट वॉलीबॉल चैंपियनशिप का उद्घाटन कांचरापाड़ा नगरपालिका के चेयरमैन कमल अधिकारी, हालीशहर नगरपालिका के चेयरमैन शुभंकर घोष और पूर्व वॉलीबॉल खिलाड़ी रथीन राम चौधरी ने किया। वहीं शुक्रवार को दूसरे दिन आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर बैरकपुर के सांसद पार्थ भौमिक व बीजपुर के विधायक सुबोध अधिकारी ने प्रतियोगिता में शामिल सभी खिलाड़ियों को उत्साहित किया। उन्होंने कहा कि बैरकपुर में युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए पालिकाएं, संस्थाएं ही नहीं जनप्रतिनिधि व्यक्तिगत तौर भी प्रयास करते हैं, यह बड़ी बात है। विधायक सुबोध अधिकारी ने कहा कि प्रतियोगिता में कलिम्पोंग, सिलीगुड़ी, हुगली, जलपाईगुड़ी, बांकुड़ा, नदिया, हावड़ा, उत्तर 24 परगना जिला समेत कई जिलों की टीमों ने हिस्सा लिया है। लड़के व लड़कियों की कुल 31 टीमें प्रतियोगिता में शामिल हैं। 22 से 25 मई तक यह प्रतियोगिता चलेगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in