कमरहट्टी में पोस्टऑफिस गेट पर जड़ दिया ताला

kamarhatti
Published on

बेलघरिया : कमरहट्टी पालिका के तहत पूर्व बेलघरिया पोस्टऑफिस के उदयुपर पोस्टऑफिस में विलय का शुक्रवार को पोस्टऑफिस के ग्राहकों ने प्रतिवाद जताते हुए पोस्टऑफिस गेट पर विरोध-प्रदर्शन किया था। वहीं शनिवार को बेलघरिया के 26 नंबर वार्ड रानीपार्क पोस्टऑफिस का आर्यनगर पोस्टऑफिस में विलय के विरुद्ध भी ग्राहकों ने पोस्टऑफिस के गेट पर प्रदर्शन किया। उन्होंने गुस्से में पोस्टमास्टर व अन्य कर्मचारियों को कार्यालय से बाहर निकालकर पोस्टऑफिस के गेट पर ताला जड़ दिया। इससे कुछ देर के लिए वहां काम ठप हो गया। रानीपार्क पोस्टऑफिस के ग्राहकों का कहना है कि यहां लगभग 5 हजार ग्राहक हैं, उनके कई दस्तावेज में यहां का पता है और आधार से यहीं का लिंक है। ऐसे में विलय से उन्हें काफी परेशानी होगी। उन्होंने कहा कि उनकी मांग है कि इस पोस्टऑफिस की मरम्मत करवायी जाये और व्यवस्थाओं को ठीक किया जाये। पोस्टऑफिस के गेट पर ताला जड़े जाने की खबर पाकर बेलघरिया थाने की पुलिस वहां पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर गेट खुलवाया हालांकि ग्राहकों का कहना है कि वे किसी भी कीमत पर पोस्टऑफिस का विलय नहीं होने देंगे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in