युवक पर जानलेवा हमला करने का आरोप जयंत सिंह के भाई और समर्थकों पर

घटना के बाद से अभियुक्त हैं फरार
kamahatti
REP
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

बैरकपुर : कमरहट्टी निवासी एक युवक की ईंट और बांस से पिटायी करने का आरोप अब जयंत सिंह के भाई और उसके समर्थकों पर लगा है। आरोप है कि भले ही जयंत सिंह फिलहाल जेल में है मगर उसके लोग अब भी लोगों को डरा धमका रहे हैं। ऐसा ही आरोप कमरहट्टी नगरपालिका के 10 नंबर वार्ड के अड़ियादह पटबाड़ी इलाके के निवासी जीत दास ने लगाया है। उसका आरोप है कि मंगलवार को इलाके में साइकिल रखने को लेकर उसका विवाद हुआ था। उसी विवाद के चलते जयंत के भाई शुभम सिंह ने पहले जयंत सिंह के नाम पर उसे धमकाया। जीत का कहना है कि उन्होंने शुभम और उसके लोगों से तुरंत माफी भी मांगी और उसे छोड़ देने का अनुरोध किया मगर शुभम और उसके समर्थकों ने उसे नहीं छोड़ा। जीत का आरोप है कि पास पड़ी ईंट से उसका सिर फोड़ दिया और बांस से उसे बुरी तरह पीटा। लहूलुहान अवस्था में 15 मिनट तक वह वहीं बेहोश पड़ा रहा हालांकि बाद में उसकी तलाश में वहां पहुंचे घरवालों ने उसे सागर दत्त अस्पताल पहुंचाया। इस घटना के बाद जीत और उसका परिवार दहशत में हैं। उनका कहना है कि जिस तरह से उसे पीटा गया है इससे जीत की जान भी जा सकती थी। पीड़ित परिवार ने दक्षिणेश्वर थाने में शिकायत दर्ज करायी है। घटना के बाद से जयंत सिंह का भाई और उसके समर्थक फरार हैं। पुलिस अभियुक्तों की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है। पीड़ित युवक के परिजनों ने अभियुक्तों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in