

सन्मार्ग संवाददाता
जगदल : जगदल के बासुदेवपुर थाना अंतर्गत मथुरापुर इलाके में कल्याणी एक्सप्रेस वे पर गुरुवार को दो कारों में आमने-सामने की टक्कर हो गई जिसमें पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बैरकपुर कमिश्नरेट के ट्रैफिक पुलिस अधिकारी तरुण चक्रवर्ती के नेतृत्व में एक टीम ने वहां पहुंचकर त्वरित कार्रवाई की और घायलों को बीएन बोस अस्पताल में भर्ती करवाया। बताया गया कि एक कार जो कि बहरमपुर से कल्याणी होते हुए दमदम एयरपोर्ट की ओर जा रही थी तभी दूसरी दिशा से आ रही एक कार ने दिशा बदली जिससे दोनों कारों में आमने-सामने की टक्कर हो गयी। आरोप है कि दोनों वाहनों की गति तेज होने के कारण यह दुर्घटना घटी जिसमें दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गये। पुलिस ने क्रेन के जरिये दोनों गाड़ियों को वहां से हटाने की व्यवस्था कर यातायात व्यवस्था को बहाल करवाया।