
सन्मार्ग संवाददाता
अलीपुरदुआर : कालचीनी बीडीओ मिथुन मजुमदार एवं बीडीओ कार्यालय के कर्मचारी के खिलाफ रिसॉर्ट व्यवसायी ने अतिरिक्त पैसे व (घूस) मांगने के गंभीर आरोप लगाये हैं। मंगलवार को अलीपुरदुआर जिला होटल एवं रिसॉर्ट एसोसिएशन ने अलीपुरदुआर जिला प्रशासनिक भवन, डुआर्स कन्या में जिला शासक के समक्ष यह शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि कालचीनी बीडीओ मिथुन मजुमदार ने सभी शिकायतें को निराधार बताया है। दरअसल यह सनसनीखेज आरोप रिसॉर्ट के खाद्य सुरक्षा लाइसेंस के नवीनीकरण के लिए सरकारी नियमों से अधिक पैसे मांगने को लेकर लगाया गया है। पता चला कि अलीपुरदुआर के मेंदाबाड़ी इलाके में एक रिसॉर्ट के मालिक एवं अलीपुरदुआर जिला रिसॉर्ट एवं होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष किंकर रॉय ने मंगलवार को अलीपुरदुआर जिला शासक के समक्ष लिखित रूप से यह शिकायत की। मंगलवार दोपहर को किंकर रॉय संगठन के अन्य सभी सदस्यों के साथ जिला प्रशासनिक भवन, डुआर्स कन्या पहुंचे। उन्होंने एडीएम जनरल अश्विनी रॉय को बीडीओ के खिलाफ शिकायत सौंपी। शिकायत पेश करने के दौरान किंकर रॉय ने कहा कि सोमवार को हम अपने रिसॉर्ट के खाद्य सुरक्षा लाइसेंस नवीनीकरण के लिए सरकारी नियमों के अनुसार कालचीनी बीडीओ कार्यालय में 5,000 रुपये जमा किये। कैश मेमो भी जनरेट किया गया। किंकर रॉय ने आरोप लगाया कि बीडीओ मिथुन मजुमदार ने कार्यालय के अस्थायी कर्मचारियों के वेतन का भुगतान करने के लिए हमसे अतिरिक्त पैसे की मांग की। उसके बाद ही सर्टिफिकेट जारी करने की बात बताई गई। उन्होंने कहा कि यह काफी दुखद विषय है। ऐसे ही तीन महीने के लिए जंगल बंद है, ऐसी स्थिति में जंगल सफारी बंद है। ऐसी स्थिति में हम पर्यटन व्यापारियों को डटे रहना ही काफी मुश्किल होता है, ऐसी स्थिति में अतिरिक्त पैसे की मांग हमें काफी आघात पहुंचाती है। विरोध करने पर हमारे साथ दुर्व्यवहार किया जाता है एवं धमकियां दी जाती हैं। उन्होंने कहा कि एक ओर सरकार टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए लगातार सहायता कर रही है, वहीं कुछ अधिकारियों के ऐसे व्यवहार से हम काफी दुखी हैं।
हालांकि इस संबंध में कालचीनी बीडीओ मिथुन मजुमदार ने कहा कि व्यवसायी पांच साल से अपने ट्रेड लाइसेंस का नवीनीकरण कराए बिना अवैध तरीके से अपना व्यवसाय चला रहा है और उसे सरकारी नियमों के अनुसार अपने ट्रेड लाइसेंस का नवीनीकरण कराने और अपना जुर्माना कालचीनी पंचायत समिति में ऑनलाइन जमा करने के लिए कहा गया है। बीडीओ ने कहा कि हम और हमारे कार्यालय के किसी भी कर्मचारी ने किसी प्रकार की अतिरिक्त पैसे की मांग नहीं की है, रिसॉर्ट मलिक पूरी तरह से बेबुनियाद एवं झूठा आरोप लगा रहे हैं।