जस्टिस कार्की नेपाल की अंतरिम पीएम

संसद भंग, हिंसा में मरने वालों की संख्या 51 हुई, मृतकों में एक भारतीय महिला भी
12ko_98_12092025_1
जस्टिस सुशीला कार्की
Published on

काठमांडू : नेपाल में केपी शर्मा ओली के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफे को 48 घंटे बीतने के चले मैराथन मंथन के बाद राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल- सेना और ‘जेन-जी’ प्रतिनिधियों में अंतरिम प्रधानमंत्री बनाये जाने पर सहमति बनने के बाद शुक्रवार शाम को जस्टिस सुशीला कार्की ने अंतरिम प्रधानमंत्री का पद भार संभाल लिया। वे देश में नये चुनाव होने तक सरकार का कामकाज देखेंगी। इसके साथ ही संसद भंग कर दी गयी है और हालात के मद्देनजर देश में आपातकाल घोषित कर दिया गया।

1-1-12091-pti09_12_2025_000020b
हिंसा का अवशेष

मरने वालों का आंकड़ा 51 पर पहुंचा

इस बीच देश में जारी हिंसा में मरने वालों का आंकड़ा 51 पर पहुंच गया है जबकि 1700 से ज्यादा लोग घायल हैं। विरोध प्रदर्शन के 5वें दिन 17 मौतों की पुष्टि हुई। इनमें गाजियाबाद की रहने वाली एक भारतीय महिला भी शामिल है। देश में अब तक होटल उद्योग को 25 अरब नेपाली रुपये (16 अरब भारतीय रुपये) का नुकसान हो चुका है। आंदोलनकारियों ने काठमांडू के फेमस हिल्टन होटल समेत कई होटल्स में आगजनी की है।

1-1-12091-pti09_12_2025_000068b
पर्यटन उद्योग को झटका, होटल हिल्ट खाकArun Sharma

मैराथन बातचीत के बाद बनी सहमति

बताया जाता है कि अंतरिम प्रधानमंत्री तय करने के लिए बातचीत शुक्रवार सुबह 9 बजे फिर से शुरू हुई। गुरुवार को भी माना जा रहा है कि कार्की का अंतरिम पीएम बनना लगभग तय है हालांकि दिनभर चली चर्चा किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी। आखिरकार शुक्रवार शाम न केवल सुशीला कार्की को अंतरिम पीएम बनाने पर लगभग सहमति बनी बल्कि मौजूदा संसद को भंग करने पर रजामंदी हो गयी। बातचीत में भाग लेने वाले एक अधिकारी के अनुसार राष्ट्रपति पौडेल संसद भंग करने को तैयार नहीं थे लेकिन कार्की ने तर्क दिया कि पहले संसद को भंग किया जाना चाहिए क्योंकि संसद कायम रहते हुए गैर-सांसद को प्रधानमंत्री नहीं बनाया जा सकता।

1-1-12091-pti09_12_2025_000070b
व्यवसाय चौपटArun Sharma

नेपाल में अब तक

*सुशीला कार्की अंतरिम पीएम बनीं, संसद भंग, इापातकाल लागू

* काठमांडू में हालात सामान्य की ओर। सेना की गश्त जारी, दुकानें खुलीं और मलबा साफ किया जा रहा है

* भारत ने विशेष उड़ानों से नागरिकों को निकालना शुरू किया, आंध्र प्रदेश के 140 लोग सुरक्षित लौटे

* कई भारतीय सोनौली और पानीटंकी जैसे बॉर्डर से भी वापस आ रहे हैं।

* दिल्ली-काठमांडू बस नेपाल में फंसी है, वहीं अयोध्या के 8 यात्री हिलसा में अटके हैं

* भारतीय वॉलीबॉल टीम को भारतीय दूतावास ने बचाया

* एसएसबी ने नेपाल की जेल से भागे 67 कैदियों को भारत में घुसने से पकड़ा

* गाजियाबाद की राजेश गोला की होटल आगजनी में मौत।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in