JsK Encounter : अवंतीपोरा के त्राल में सुरक्षाबलों की मुठभेड़ में 3 आतंकियों के मारे जाने की खबर

इलाके में तनाव व्याप्त है
JsK Encounter : अवंतीपोरा के त्राल में सुरक्षाबलों की मुठभेड़ में 3 आतंकियों के मारे जाने की खबर
Published on

श्रीनगर - जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा के त्राल क्षेत्र में गुरुवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। कश्मीर पुलिस ने अपने आधिकारिक 'एक्स' (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर इस घटना की जानकारी साझा करते हुए बताया कि त्राल के नादेर इलाके में मुठभेड़ शुरू हो चुकी है और पुलिस व अन्य सुरक्षाबल कार्रवाई में जुटे हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, इस मुठभेड़ में अब तक तीन आतंकवादी मारे जा चुके हैं और मुठभेड़ अभी भी जारी है।

शोपियां में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया

इस सप्ताह मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े तीन आतंकवादी मारे गए। एएनआई को मिली जानकारी के मुताबिक, इनमें से दो आतंकवादियों की पहचान की जा चुकी है। यह मुठभेड़ शोपियां के केलर इलाके के शुकरू वन क्षेत्र में हुई थी। मारे गए आतंकियों में से एक की पहचान शाहिद कुट्टे के रूप में हुई है, जो मोहम्मद यूसुफ कुट्टे का बेटा और शोपियां के चोटिपोरा हीरपोरा का निवासी था। वह लश्कर-ए-तैयबा का ‘ए कैटेगरी’ ऑपरेटिव था और 8 अप्रैल 2024 को श्रीनगर के डेनिश रिसॉर्ट में हुई फायरिंग में शामिल था, जिसमें दो जर्मन पर्यटक और एक स्थानीय ड्राइवर घायल हुए थे। शाहिद ने 8 मार्च 2023 को आतंकी संगठन जॉइन किया था।

बीजेपी के सरपंच की हत्या में शामिल था कुट्टे

शाहिद कुट्टे 18 मई 2024 को शोपियां के हीरपोरा में एक भाजपा सरपंच की हत्या में शामिल था और 3 फरवरी 2025 को कुलगाम के बेहीबाग में प्रादेशिक सेना के एक जवान की हत्या में उसकी संलिप्तता की आशंका है। मारे गए दूसरे आतंकवादी की पहचान अदनान शफी डार के रूप में हुई है, जो मोहम्मद शफी डार का बेटा था और शोपियां के वंडुना मेलहोरा गांव का रहने वाला था। वह 18 अक्टूबर 2024 को लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा और 'सी कैटेगरी' का आतंकवादी था। अदनान पर शोपियां के वाची इलाके में 18 अक्टूबर 2024 को गैर-स्थानीय मजदूरों की हत्या में शामिल होने का आरोप है। तीसरे मारे गए आतंकवादी की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in