काजीरंगा अभयारण्य में 19 से बंद होगी जीप सफारी

काजीरंगा एक सींग वाले गैंडे की सबसे बड़ी आबादी के लिए विश्वविख्यात है
काजीरंगा अभयारण्य में 19 से बंद होगी जीप सफारी
Published on

गुवाहाटी : आगामी मानसून सीजन के मद्देनजर विश्व प्रसिद्ध काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में जीप सफारी 19 मई से अनिश्चित काल के लिए बंद रहेगी। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने रविवार को यह जानकारी दी। पूर्वोत्तर भारत का सबसे बड़ा वन्यजीव संरक्षित क्षेत्र काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान, देशी-विदेशी पर्यटकों के बीच एक प्रमुख आकर्षण का केंद्र है।

यह एक सींग वाले गैंडे की सबसे बड़ी आबादी के लिए विश्वविख्यात है। सीएमओ ने ‘एक्स’ पर वन विभाग का आदेश साझा करते हुए लिखा, ‘खराब मौसम और खबर सड़कों को देखते हुए काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान व बाघ अभयारण्य में जीप सफारी 19 मई 2025 से अगले आदेश तक बंद रहेगी।’ काजीरंगा को 1974 में राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया गया था और इसे यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल किया गया है। यहां गैंडे के अलावा बाघ, हाथी, तेंदुआ, भालू समेत कई स्तनधारी प्रजातियां और हजारों पक्षी पाए जाते हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in