

नई दिल्ली: JEE मेन 2024 सेशन 2 परीक्षा के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर दी गई है। रजिस्टर्ड कैंडिडेट अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि के जरिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर सकते हैं। सिटी स्लिप आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जारी की गई है। इसे डाउनलोड करके अभ्यर्थी जान सकते हैं कि उनका एग्जाम सेंटर किस शहर में है। सेशन 2 की परीक्षा 4 अप्रैल से 15 अप्रैल 2024 के बीच आयोजित की जाएगी। आइए जानते हैं कि एडमिट कार्ड किस डेट को जारी किया जाएगा।
सेशन 2 परीक्षा का एडमिट कार्ड एग्जाम डेट से तीन पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा, जिसे अभ्यर्थी एप्लीकेशन नंबर के जरिए डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा प्रवेश पत्र पर एग्जाम गाइडलाइंस, रिपोर्टिंग का समय आदि कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए होते हैं। परीक्षा शुरू होने के कम से कम 30 मिनट पहले अभ्यर्थियों को एग्जाम सेंटर पर पहुंचना होगा।
बता दें कि जेईई एडवांस परीक्षा में शामिल होने के लिए जेईई मेन परीक्षा पास करना अनिवार्य हैं। वहीं जेईई मेन में पास होने वाले कैंडिडेट NIT में बीटेक एडमिशन के योग्य होंगे। जेईई मेन 2024 सेशन 1 परीक्षा का आयोजन 24 जनवरी से 1 फरवरी 2024 तक किया गया था। सेशन 1 परीक्षा के लिए 11 लाख कैंडिडेट ने अप्लाई किया था।