पाकिस्तान और नरक में से किसी एक चुनना हो, तो मैं नरक को चुनूंगा : जावेद अख्तर

भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के कट्टरपंथी रोज मुझे गालियां देते हैं
javed_akhtar
जावेद अख्तर
Published on

नयी दिल्ली : प्रसिद्ध गीतकार और पटकथा लेखक जावेद अख्तर ने कहा है कि अगर कभी ऐसा वक्त आया, जब उन्हें पाकिस्तान और नरक में से किसी एक को चुनना पड़ा, तो वे नरक को चुनेंगे।

दोनों तरफ से मुझे गाली दी जाती है

अख्तर (80) ने यह बात शनिवार रात को मुंबई में शिवसेना (उबाठा) नेता संजय राउत की पुस्तक के विमोचन के अवसर पर कही। इस कार्यक्रम में अख्तर ने कहा कि भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के कट्टरपंथी रोज उन्हें गालियां देते हैं। अख्तर ने दर्शकों की तालियों के शोर के बीच कहा कि किसी दिन मैं आपको सोशल मीडिया मंच ट्विटर (अब ‘एक्स’) का अपना अकाउंट और वॉट्सएप दिखाऊंगा। दोनों तरफ से मुझे गाली दी जाती है।

ऐसे लोग भी हैं जो मेरी बातों की सराहना करते हैं

मैं कृतघ्न नहीं हूं, इसलिए मैं कहूंगा कि ऐसे लोग भी हैं जो मेरी बातों की सराहना करते हैं, मुझे प्रोत्साहित करते हैं। लेकिन यह सच है कि यहां और वहां दोनों जगह के कट्टरपंथी मुझे गाली देते हैं। यह सही है। अगर उनमें से कोई मुझे गाली देना बंद कर दे, तो यह मेरे लिए चिंता की बात होगी। उन्होंने कहा कि एक पक्ष कहता है ‘तुम काफिर (नास्तिक) हो और नरक में जाओगे’ तो दूसरा पक्ष कहता है ‘जिहादी, पाकिस्तान जाओ’।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in