

बनी - मंगलवार को बनी क्षेत्र के ऊंचाई वाले इलाकों में संदिग्ध गतिविधियों की आशंका के चलते सुरक्षा एजेंसियों ने सतर्कता बढ़ा दी। पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीमों ने लोवांग और सरथल जैसे दुर्गम क्षेत्रों में पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की और वहां रह रहे आदिवासी समुदाय के लोगों से बातचीत की। उन्होंने स्थानीय निवासियों को आश्वस्त किया कि उनकी सुरक्षा प्राथमिकता है, और अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो तुरंत पुलिस या सेना को सूचित करने को कहा।
गर्मी के मौसम में इन ऊंचाई वाले क्षेत्रों में लोगों की आवाजाही बढ़ जाती है, जिससे संदिग्ध गतिविधियों की संभावना भी बढ़ जाती है। हर साल गर्मियों में यहां ऐसे मामलों की खबरें सामने आती रही हैं। इसी पृष्ठभूमि में पुलिस, सेना और सीआरपीएफ ने संयुक्त रूप से तलाशी अभियान तेज कर दिए हैं। इसके अलावा गश्त और चेकपॉइंट्स की संख्या भी बढ़ा दी गई है। बनी-भद्रवाह सड़क मार्ग पर सरथल और छात्रगला के पास आने-जाने वाले सभी वाहनों और यात्रियों की कड़ी जांच की जा रही है।
इसके साथ ही लोबांग पुलिस चौकी पर तैनात अधिकारी लेखराज ने जानकारी दी कि वहां आने-जाने वालों के शक्ति कार्ड भी जांचे जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि ऊंचे पहाड़ी इलाकों पर पुलिस, सीआरपीएफ और सेना की सतर्क निगरानी जारी है और इन क्षेत्रों में प्रतिदिन नियमित गश्त की जा रही है। एसडीपीओ बनी (ऑपरेशन) अमीन बट ने बताया कि यह अभियान क्षेत्र में नियंत्रण बनाए रखने के अभ्यास का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के जवान पहले से ही इस तरह की नियमित गश्त करते आ रहे हैं, और मंगलवार को भी इसी क्रम में ऊंचाई वाले इलाकों में सुरक्षा बलों द्वारा गश्त की गई।