जम्मू कश्मीर : तीन महीने बाद खुला मचैल माता मंदिर कपाट

उमड़े हजारों श्रद्धालु
जम्मू कश्मीर : तीन महीने बाद खुला मचैल माता मंदिर कपाट
Published on

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में श्री मचैल माता मंदिर का कपाट सर्दियों के (तीन महीने) बाद रविवार को बैसाखी के अवसर पर खोल दिया गया। इसी के साथ यहां वार्षिक यात्रा कार्यक्रम शुरू हो गया। श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड़ के बीचमौके पर पहुंचे जम्मू के संभागीय आयुक्त रमेश कुमार ने वार्षिक तीर्थयात्रा की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। इस अवसर पर धार्मिक अनुष्ठानों और भव्य मेले के बीच देवी मचैल माता (देवी दुर्गा) की मूर्ति को स्थानीय पुजारी पहलवान सिंह के घर से मंदिर में स्थानांतरित किया गया। जानकारी हो कि मकर संक्रांति के दिन मंदिर के मुख्य द्वार के कपाट बंद हुए थे और वहां से मां काली की मूर्ति को गांव के ही एक मंदिर में जो पहलवान के घर के ऊपर छत पर बना है, वहां विराजमान किया गया था।

भाजपा विधायक थे मौके पर मौजूद

इस अवसर पर पद्दर-नागसेनी से भाजपा विधायक सुनील शर्मा और किश्तवाड़ के उपायुक्त राजेश कुमार शवन भी मौजूद थे। उपायुक्त शवन ने बताया कि समीक्षा में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सुरक्षा प्रोटोकॉल, बिजली, पेयजल आपूर्ति, स्वच्छता, आवास, परिवहन और स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्था का आकलन शामिल था। श्री मचैल माता यात्रा में हर साल देशभर से लाखों श्रद्धालु आते हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in