मोदी-शाह जहां जाएंगे, वहीं जीतेगी तृणमूल

टीएमसी के भाषा आंदोलन मंच से उठी गूंज
File Photo
File Photo
Published on

कोलकाता : टीएमसी जय हिंद वाहिनी ने भाषा आतंक और बांग्ला विरोध के खिलाफ शनिवार को गांधी मूर्ति के नीचे धरना दिया। कार्यक्रम का नेतृत्व कार्तिक बंद्योपाध्याय ने किया। मंच पर मौजूद वक्ताओं ने दावा किया कि 2026 के चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह बंगाल में जहां भी जाएंगे, वहां से तृणमूल कांग्रेस की ही जीत होगी।

उनका कहना था कि जितनी बार भाजपा नेता डेली पैसेंजर की तरह बंगाल आएंगे, उतना ही वोट टीएमसी के पक्ष में बढ़ेगा। धरना मंच से टीएमसी नेताओं ने घोषणा की कि भाजपा को करारी हार मिलेगी और तृणमूल 250 से अधिक सीटें जीतकर चौथी बार सत्ता में लौटेगी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ही फिर से राज्य की बागडोर संभालेंगी।

इस अवसर पर स्नेहाशीष चक्रवर्ती, शशि पांजा, सब्यसाची दत्त, वैश्वानर चट्टोपाध्याय, अरूप चक्रवर्ती सहित कई नेता मौजूद थे। अभिनेत्री ऋतुपर्णा सेनगुप्ता ने भी मंच से भाजपा के खिलाफ आवाज उठायी। नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा लगातार बंगाल और बांग्लाभाषियों के खिलाफ नफरत फैला रही है।

मेट्रो के उद्घाटन के दौरान प्रधानमंत्री द्वारा टेलीप्रॉम्प्टर पर बांग्ला बोलने की कोशिश पर भी उन्होंने कटाक्ष किया। मंच से चुनौती दी गई कि प्रधानमंत्री यदि साहस रखते हैं तो घोषणा करें कि प्रवासी मजदूर केवल अपने-अपने राज्य में काम करेंगे और बंगाल नहीं आएंगे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in