jagdal

जगदल से 3 बांग्लादेशी पकड़ाये

Published on

सन्मार्ग संवाददाता

जगदल : भाटपाड़ा नगरपालिका के 26 नंबर वार्ड स्थित जगदल के बासुदेवपुर थाना अंतर्गत बासुदेवपुर मोड़ इलाके में एक मकान में किराये पर रह रहे 3 बांग्लादेशी नागलिकों को सोमवार पुलिस ने पकड़ा और उन्हें पूछताछ के लिए थाना ले गयी। स्थानीय पार्षद अरुण ब्रह्म ने मिली जानकारी पर इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने वहां पहुंचकर वहां तलाशी अभियान चलाया। बताया गया है कि पुलिस ने उनके पास से मेडिकल वीजा और पासपोर्ट बरामद किये हैं हालांकि यह दस्तावेज असली हैं या नकली इसकी जांच की जा रही है। इलाके के लोगों का कहना है कि तीतास मंडल ने हाल में ही यहां यह मकान बनाया है जहां लगभग 4 महीने से ये लोग किराये पर रह रहे थे। मकान मालिक यहां रहता नहीं है। उन्होंने सवाल खड़े किये कि आखिरकार बिना किसी जांच पड़ताल के बांग्लादेशी नागरिकों को किराये पर क्यों मकान दिया गया है। वहीं पुलिस सूत्रों का कहना है कि ये तीनों आवामी लीग के सदस्य हैं। उनके वीजा और पासपोर्ट की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।


logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in