

सन्मार्ग संवाददाता
जगदल : जगदल के बासुदेवपुर थाना अंतर्गत कोयरापुकुर इलाके में शुक्रवार को खेत से एक महिला का शव बरामद किये जाने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सुबह खेत में काम करने जाने के दौरान कुछ लोगों की नजर इस पर पड़ी तो खबर पुलिस को दी गयी। खबर पाकर बैरकपुर कमिश्नेरट के डीसी नार्थ गणेश विश्वास जगदल व बासुदेवपुर थाना प्रभारी के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। घटनास्थल से महिला का बैग बरामद किया गया। बैग से महिला का एक पहचान पत्र बरामद किया गया जिसमें उसका नाम प्रीतिलता दास लिखा है। वह उत्तर दिनाजपुर के ईटाहार की रहने वाली है। वहीं बैग से एक कागज भी बरामद किया जिसमें नीलगंज रोड का एक पता लिखा है जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि महिला वहां कहीं काम करती होगी। घटनास्थल से पानी की दो बोतलें बरामद की गयी हैं। उसके गले पर कसे जाने का निशान मिला है। प्राथमिक जांच के बाद माना जा रहा है कि महिला की किसी चीज से गला घोंटकर हत्या कर दी गयी। वह इस निर्जन स्थान में क्यों आयी थी और किसके साथ आयी थी फिलहाल पुलिस इसका पता लगाने में जुट गयी है। वहीं मृतका के परिवार से भी पूछताछ की जा रही है ताकि कुछ पता चल सके। पुलिस का कहना है कि घटना की छानबीन शुरू की गयी है। इस क्रम में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं इलाके के लोगों का कहना है कि इस निर्जन स्थान पर लोगों को आना-जाना कम रहता है अतः यह तय है कि महिला को हत्या के उद्देश्य से ही यहां लाया गया था। इलाके में हत्या की घटना को लेकर हड़कंप की स्थिति रही और लोगों ने यहां पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की।