
जगदल : डॉक्टर्स डे पर मंगलवार को जगदल विधानसभा क्षेत्र के राजीव गांधी आयुर्वेदिक कॉलेज व भाटपाड़ा स्टेट जनरल अस्पताल के डॉक्टरों के साथ ही क्षेत्र में रहने वाले डॉक्टरों को ज्योति फाउंडेशन की ओर से सम्मानित किया गया। फाउंडेशन के प्रमुख प्रियांगु पांडेय ने बताया कि डॉक्टरों को दूसरे भगवान का दर्जा प्राप्त है क्योंकि वे लोगों की जान बचाते हैं। कई बार अपने घर परिवार से दूर रहकर वे हमें सेवा दे रहे होते हैं। उनके समाज के प्रति किये जा रहे कार्यों की कोई तुलना नहीं है अतः जरूरी हो जाता है कि हम उनके अवदानों के लिए उन्हें धन्यवाद दें। उनका उत्साहवर्द्धन करें। इस उद्देश्य से ही इसदिन फाउंडेशन ने लगभग 3 सौ डॉक्टरों को सम्मानित किया। इस दिन डॉक्टर्स डे पर अस्पताल कर्मियों में भी फल व मिठाइयों का वितरण किया गया।