जन्मिदन पर मां से मांगी थी बाइक, मना करने पर लगा ली फांसी

jagdal
REP
Published on

जगदल : जगदल के बासुदेवपुर थाना अंतर्गत श्यामनगर के शक्तिगढ़ इलाके के निवासी युवक अरिजीत दास (25) ने फांसी लगा ली। गंभीर अवस्था में उसे पहले भाटपाड़ा स्टेट जनरल अस्पताल और फिर वहां से बैरकपुर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उसकी मौत हो गयी। मृतक की मां का कहना है कि 7 जुलाई को बेटे का जन्मदिन है। उसने जन्मदिन पर 3 लाख रुपये की बाइक मांगी थी मगर उन्होंने बेटे को साफ कह दिया था कि उनके पास इतने रुपये नहीं हैं। आरोप है कि इसके बाद ही बेटे ने बुधवार की रात कमरे में घुसकर दरवाजा बंद कर लिया। उन्होंने काफी आवाज लगायी मगर बेटे ने कोई जवाब नहीं दिया। इस पर उसने कुछ पहचानवालों को बुलाया। दरवाजा तोड़ने पर देखा गया कि अरिजीत फंदे से झूल रहा था। वह बिजली सप्लाई कार्यालय में अस्थायी कर्मी था।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in